30 Closed Trains Will Back On Tracks

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
30 Closed Trains Will Back On Tracks: पिछले साल 1 दिसंबर को कोहरे (fog) के कारण बंद हुईं 30 ट्रेनें जल्द ही आपको पटरी पर दौड़ती नजर आएंगी। ये सभी ट्रेनें 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए बंद कर दीं गईं थी। मार्च में होली के चलते ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यह फैसला लिया है कि निरस्त हुई 30 ट्रेनों को फिर से 1 मार्च से पटरी पर उतारा जाएगा।

होली के समय में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इन ट्रेनों के शुरू होने से बिहार और पश्चिमी यूपी की कई जगहों के लोगों के लिए सफर आसान होगा।

1 मार्च से शुरू होंगी ट्रेनें

रेलवे द्वारा 1 मार्च से शुरू होने वाली 30 निरस्त ट्रेनों में बिहार से लेकर, पूर्वांचल, उत्तराखंड और लखनऊ रूट तक सफर करने वाली महानंदा एक्सप्रेस(Mahananda Express), आनंद विहार-गोरखपुर ट्राईवीकली एक्सप्रेस (Anand Vihar-Gorakhpur Triweekly Express) समेत कई ट्रेनें हैं। होली पर बाहर काम करने वाले लोग अपने घर जाते हैं, तो कई रिश्तेदारों के यहां त्योहार सेलिब्रेट करने जाते हैं। होली पर होने वाली भीड़ और यात्रियों को ट्रेन से सफर में मुश्किलें न आएं इसलिए रेलवे ने 30 ट्रेनों को पटरी पर उतरने का फैसला लिया है।

दुबारा शुरू होने वाली ट्रेन की लिस्ट

  • दिल्ली-अंबाला पैसेंजर
  • आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस
  • अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
  • देहरादून-उज्जैन बाईवीकली एक्सप्रेस
  • मालदा टाउन-आनंद विहार
  • आनंद विहार-गोरखपुर वीकली एक्सप्रेस
  • आनंद विहार-गोरखपुर ट्राईवीकली एक्सप्रेस
  • महानंदा एक्सप्रेस
  • अवध-असम एक्सप्रेस
  • हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस
  • दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस
  • आनंद विहार-भागलपुर एक्सप्रेस
  • नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस
  • नई दिल्ली-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस
  • आनंद विहार-दानापुर एक्सप्रेस
  • आनंद विहार से मुजफ्फरपुर और सहरसा के बीच चलने वाली ट्रेनें भी चलेंगी।

Read More: Modi Lashed Out at Congress in Punjab बोले पंजाब को बनाएंगे नशामुक्त प्रदेश

Connect With Us: Twitter Facebook