30th Foundation Day of NCW

 

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

30th Foundation Day of NCW  आज राष्ट्रीय महिला आयोग का 30वां स्थापना दिवस है। आज से ठीक 30 साल पहले वर्ष 1992 को आयोग का गठन किया गया था। प्रधानमंत्री आज शाम साढ़े 4 बजे आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से सम्मलित होंगे और महिलाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाओं की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे। जानकारी मिल रही है कि इस दौरान उनके साथ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद होंगी।

30th Foundation Day of NCW

महिलाओं को सलाम, शी द चेंज मेकर 30th Foundation Day of NCW

राष्ट्रीय महिला आयोग के 30 वें स्थापना दिवस की थीम का नाम शी द चेंजमेकर दिया गया है। इस दौरान पीएम मोदी राज्य सरकारों के महिला व बाल विकास विभाग,राज्य महिला आयोग, विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थान, शैक्षिक संगठन, महिला उद्यमी और अनेक व्यवसायिक संघ हिस्सा लेने वाले हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों को सराहा जाएगा।

30th Foundation Day of NCW

कब हुआ आयोग का गठन और क्यों 30th Foundation Day of NCW 

जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग बनाने की कवायद वैसे तो काफी पहले से चल रही थी लेकिन 1990 में संंसद ने इस अधिनियम को पारित कर दिया था और 31 जनवरी 1992 को इसे लागू कर दिया गया। आयोग महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए काम करता है। कई बार शिकायत देने या फिर कई मामलों में स्वत: ही संज्ञान लेकर आयोग महिलाओं के संवैधानिक हितों की रक्षा करता है।

30th Foundation Day of NCW

Read More: Corona Situation in the Country Today कोरोना के नए मरीजों में कमी, मौतों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी ने बढ़ाई चिंता

Connect With Us : Twitter Facebook