होम / कोरोना के 34,457 नए मामले, 375 मरीजों की मौत 

कोरोना के 34,457 नए मामले, 375 मरीजों की मौत 

Amit Gupta • LAST UPDATED : August 21, 2021, 7:54 am IST
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में शनिवार को भी गिरावट दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34,457 नए मामले सामने आएं और इस दौरान 375 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। हालांकि, इस दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या कम हुई है। वर्तमान में देश में कोरोना के 3,61,340 एक्टिव मरीज हैं। यह आंकड़ा 151 दिन में सबसे कम है। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 31,561,635 हो गई है जबकि कोरोना से कुल 433,589 मौतें हुई हैं। कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 97.54% हो गया है जो कि  मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट  1.93% पर बना हुआ है, जो कि पिछले 56 दिन से लगातार 3 प्रतिशत से नीचे है। इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट 1.94% है जो कि पिछले 25 दिन से लगातार 3 प्रतिशत से नीचे है। देशभर में अब तक कुल  50.26 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं। टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक कुल 57.22 करोड़ लोगों का टीका लगाया जा चुका है। इधर, देश में बने जाइडस केडिला के कोविड टीके जोइकोव-डी को भारत के औषधि महानियंत्रक से आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गयी है। इस टीके को 12 साल व इससे अधिक उम्र के लोगों को दिया जा सकता है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.