देश

37 करोड़ का इनामी बना तालिबान का गृहमंत्री

सिराजुद्दीन व उसके पिता ने भारतीय दूतावास पर भी कराया था हमला

इंडिया न्यूज, काबुल :

अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा सरकार बनाने के बाद जो लग रहा था वही हुआ। तालिबान हुकूमत ने जिस व्यक्ति को देश का गृह मंत्री चुना है उस पर 50 लाख डॉलर (भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 37 करोड़ रुपए) का इनाम घोषित है और वह मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल है। तालिबान ने मंगलवार देश शाम नई सरकार का गठन का ऐलान किया था। ऐसा तो मालूम था कि उसकी सरकार में आतंकियों को ही जगह मिलेगी। खूंखार आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क के सरगना सिराजुद्दीन हक्कानी को गृह मंत्री बनाने का ऐलान किया गया है और इस आतंकी पर अमेरिका ने 50 लाख डॉलर का ईनाम घोषित कर रखा है। दरअसल, सिराजुद्दीन और उसके पिता ने 2008 में काबुल के भारतीय दूतावास पर भी हमला कराया था। हक्कानी पहले रक्षा मंत्री के पद के लिए अड़ा था। तालिबान की सरकार आतंकियों के नाम सामने आने के बाद अन्य देशों की चिंता और बढ़ रही है। सिराजुद्दीन द्वारा काबुल स्थित भारतीय दूतावास पर कराए गए हमले में 58 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद 2011 में अमेरिका के जॉइंट चीफ्स आॅफ स्टाफ रहे जनरल माइक मुलेन ने हक्कानी नेटवर्क को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसअई का दायां हाथ और एजेंट बताया था। सिराजुद्दीन हक्कानी का नाता पाकिस्तान के नॉर्थ वजीरिस्तान इलाके से है। इसके आतंकी संगठन अलकायदा से भी करीबी संबंध रहे हैं। हक्कानी ने पाकिस्तान में बैठे-बैठे ही अफगानिस्तान में कई आतंकी हमले कराए थे। इनमें अमेरिका और नाटो सेनाओं को निशाना बनाया गया था। इसके अलावा 2008 में हामिद करजई की हत्या की साजिश रचने के मामले में भी सिराजुद्दीन हक्कानी शामिल रहा है।

हक्कानी कई बड़े हमलों के जिम्मेदार

हक्कानी समूह पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर तालिबान की वित्तीय और सैन्य संपत्ति की देखरेख करता है। हक्कानी ने ही अफगानिस्तान में आत्मघाती हमलों की शुरुआत करवाई थी। इसे कई हाई-प्रोफाइल हमलों के लिए जिम्मेदार माना जाता है। सूत्रों के अनुसार सिराजुद्दीन हक्कानी की उम्र 45 से 50 के बीच में है, जो कई अज्ञात ठिकानों से अपने नेटवर्क को संचालित करता है।
Vir Singh

Recent Posts

MVA को वोट देने के लिए मस्जिदों से जारी हो रहे फतवे! राज ठाकरे ने इम्तियाज जलील को लेकर कहा, उनकी हिम्मत कैसे हुई…

Raj Thackeray: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने अमरावती में चुनावी रैली के दौरान…

8 hours ago

अमेरिका की सेकंड लेडी का भारत से है बड़ा कनेक्शन, अपनी यूनीक स्टाइल की वजह से हैं काफी फेमस

India News (इंडिया न्यूज),Usha Chilukuri Vance:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक…

8 hours ago