India News (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में गुरुवार को बड़ी वारदात हो गई। कसडोल थाना क्षेत्र में जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गई। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि पड़ोसी ने ही की। सूचना मिलते ही इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
चार सदस्यों की गुरुवार शाम हत्या
कसडोल थाना क्षेत्र के छर्चेड़ गांव में इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस के मुताबिक छर्चेड़ गांव में रहने वाले एक परिवार के चार सदस्यों की गुरुवार शाम हत्या कर दी गई। मृतकों में दो बहनें, एक भाई और छह माह का बच्चा शामिल है। इनकी पहचान चेतराम (45), जमुना बाई केवट, जमुना बाई का छह माह का बच्चा और उसकी बहन यशोदा बाई केवट के रूप में हुई है।
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही कसडोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। तीनों मृतक परिवार के पड़ोसी हैं। इनके नाम रामनाथ पटले, दीपक पटले और दिल कुमार पटले हैं। शुरुआती पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्हें शक है कि मृतक परिवार पर काला जादू करने का आरोप है, जिसकी वजह से उनकी बेटी की तबीयत खराब हुई है।
Churu Accident News:टायर फटने से हुआ दर्दनाक हादसा! श्रद्धालुओं की कार पलटने से 3 की मौत