इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
CORONA : कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। बुधवार को गुरुवार के बजाय 5000 से अधिक नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 43,263 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 338 लोगों की मौत हो गई। 40,567 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,93,614 है। वहीं देश में कुल मृतक संख्या 4,41,749 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,23,04,618 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार बुधवार कोरोना के 37,875 नए मामले सामने आए थे और 369 लोगों की इस दौरान मौत हो गई थी। वहीं देश में कल तक 3,91,256 सक्रिय मामले थे। बता दें कि दुनिया में बीते दिन सबसे ज्यादा कोरोना के मामले अमेरिका के बाद भारत में आए हैं। कोरोना एक्टिव केस के मामले में भारत अब 6वें स्थान पर है। बता दें कि भारत के दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में अभी सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आठ सितंबर तक देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस वैक्सीन की 86,51,701 डोज लगाई गईं जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 71,65,97,428 हो गया है।
केरल में गुरुवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,196 नए मामले सामने आए। इस दौरान इस राज्य में 181 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को केरल में कोरोना के 25,772 मामले सामने आए थे और 189 लोगों की मौत हो गई थी। केरल के सात जिलों में रोज 2000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। मुंबई में कोरोना के मामले में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। यहां बुधवार को कोरोना के 532 नए मामले सामने आए थे। यह मामले पिछले कुछ हफ्तों में मुंबई में बढ़ते कोरोना के मामले के वृद्धि दर को दशार्ता है।
वहीं दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 41 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान किसी की जान नहीं गई। राजधानी में हालांकि सक्रिय मामले एक बार फिर 400 के पार पहुंच गए हैं। दिल्ली में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,38,082 पहुंच गया है और अब तक 25,083 लोगों की इस जानलेवा बीमारी की वजह से मौत हो चुकी है।
India News (इंडिया न्यूज़),lucknow murder hotel: लखनऊ के होटल में 31 दिसंबर की रात हुए…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड और…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर…
Aaj ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्य इस समय कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण भूकंप का कहर जारी है।…