India News (इंडिया न्यूज़), Post Office Scheme: सुरक्षित निवेश और बढ़िया रिटर्न के चलते पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम आज कल काफी लोकप्रिय हैं। यहां पर उम्र के लिए कई Saving Schemes उपलब्ध हैं। इन्हीं स्कीम्स में एक स्कीम ऐसी है जो निवेशकों को अचछा-खासा ब्याज़ देती है और लाखों की कमाई का ज़रिया बनती है। इस स्कीम का नाम है पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट स्कीम। 5 वर्षों की इस योसना में पैसा तो सुरक्षित रहता ही है बल्कि रिटर्न भी ज़ोरदार मिलता है।
कितना मिलता है ब्याज़?
हर इंसान चाहता है कि वो अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचत करे और किसी सुरक्षित जगह निवेश करे, जिससे कि उसे बढ़िया रिटर्न हासिल हो सके। इसी से संबंधित पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम आज कल काफी लोकप्रिय है रही हैं। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट स्कीम में निवेश करने पर 7.5% का शानदार ब्याज़ मिलता है।
पिछले वर्ष 1 अप्रैल 2023 को ही पांच साल वाली इस पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में मिलने वाले ब्याज़ की दर को 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दिया गया था। इस ब्याज़ दर के साथ ये स्कीम सबसे अच्छी बचत योजनाओं में शामिल है।
कितने सालों के लिए कर सकते हैं निवेश?
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेशक अलग-अलग अवधि के लिए के लिए इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। इसके अंतर्गत, 1 वर्ष, 2 वर्ष, 3 वर्ष और 5 वर्ष के लिए निवेश किया जा सकता है। 1 वर्ष के निवेश पर 6.9 फीसदी का ब्याज़, 2 या 3 वर्ष के निवेश पर 7 फीसदी का ब्याज़ और 5 वर्षों के लिए 7.5 फीसदी का ब्याज़ मिलता है। आपको बता दें, निवेशक का निवेश डबल होने में 5 वर्षों से अधिक का समय लगता है।
2 लाख से ज़्यादा की कमाई
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में ग्राहक अगर 5 सालों के लिए 5 लाख रुपये का निवेश करता है तो 7.5 फीसदी दर से ब्याज़ मिलता है। इस अवधि में निवेशक को जमा राशि पर 2,24,974 रुपये का ब्याज़ हासिल होगा। निवेश की राशि मिलोकर मैच्योरिटी की राशि 7,24,974 रुपये हो जाएगी। इसमें टैक्स भी नहीं पड़ता।