इंडिया न्यूज, New Delhi News। Corona In India : देश में एक बार फिर से कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। वहीं राजधानी दिल्ली में रविवार को लगभग 650 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं 5 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई है। दिल्ली में अब संक्रमण दर 4.29 प्रतिशत हो गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना केस

इसके अलावा महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 2,962 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 22,485 हो गई है।

तमिलनाडु में कोरोना मामले

तमिलनाडु में आज 2,672 नए कोविड मामले दर्ज किए गए है। जिसके बाद सक्रिय मामले 14,504 हो गए हैं। वहीं मौत के आकड़े से सुकून है। किसी भी मरीज ने संक्रमण के चलते जान नहीं गंवाई है। इसके अलावा 1,487 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।

हिमाचल प्रदेश कोरोना संक्रमण

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। मई के महीने की तुलना में जून में केस 5 गुना बढ़े हैं। वहीं जुलाई के शुरूआती दो दिनों में 82 नए मरीज मिले हैं। संक्रमण दर 0.8 प्रतिशत से बढ़कर 6.6 प्रतिशत हो गई है।

दिल्ली में मिले 648 नए मरीज

वहीं राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में जहां कोरोना के 648 नए मरीज मिले हैं, वहीं 5 मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं राहत की बात करें तो आज 785 मरीजों ने कोरोना का मात दी है।

दिल्ली में अब तक 26,271 की कोरोना से हो चुकी है मौत

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 19,37,013 हो गई है और कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय केस 3,268 पर आ गए हैं। इसके साथ ही, अब तक कुल 19,07,474 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 26,271 पर पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कुल 15,103 लोगों के सैंपलों की जांच की गई है। 370 कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें : टारगेट किलिंग को लेकर गुरुग्राम में समस्त हिन्दू संगठनों ने की पंचायत, कट्टरपंथियों को जबाव देने के लिए बहिष्कार का फरमान
ये भी पढ़ें : फोन पर हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनाने की धमकी, कहा-लाल किले और ताजमहल पर जल्द लहराएंगे सब्ज हिलाली परचम
ये भी पढ़ें : हरियाणा के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, 100 एमएम बारिश के आसार, जानें अगले 3 दिनों का मौसम हाल?
ये भी पढ़ें : कहीं राहत तो कहीं आफत बनी मानसूनी फुहारें, कई राज्यों के लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित, जानें आगामी मौसम का हाल?
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube