डिजिटल डेस्क: हाल ही में देश के 13 शहरों में एयरटेल (Airtel ) और रिलायंस जियो ( Jio ) ने अपनी 5G सेवाएं लांच की थी. इसके बाद इन 13 बड़े शहरों में एयरटेल अपनी 5G की सेवाएं कंपनी दे रही है. हालांकि इसी के साथ देश के कई क्षेत्रों से खबरें आ रहीं है कि स्कैमर्स लोगों को 5G सर्विस के नाम पर ठगी का शिकार बना रहें हैं. ऐसे मे वो यूजर्स इस स्कैम का शिकार हो रहे है जो जियो या एयरटेल के उपभोक्ता नहीं हैं.
दरअसल वोडाफोन आइडिया ( Vodafone- Idea ) के कंज्यूमर्स को स्कैमर्स अपने जाल में फंसा ठगी का शिकार बना रहे हैं और उनकी जीवन भर की मेहनत की कमाई को पल भर में खाली कर दे रहे हैं. विगत 1 अक्टूबर को देश के 13 शहरो में एयरटेल में अपनी सेवाओं को शुरु किया था. वही बात करें वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल की तो इन्होंने अभी 5G सेवाओँ की शुरुआत नही की है. ऐसे में फ्राड इनके साथ ज्यादा हो रहा है.
ऐसे स्कैमर्स लगा रहें सेंध
देश के कुछ हिस्सों में 5G सेवओं के लांच होने के बाद स्कैमर्स वोडाफोन आइडिया के यूजर्स के को कॉल कर रहें है और कह रहें है कि वोडाफोन ने देश में 5G की सर्विसेज को विस्तार दिया है जिसके बाद यूजर्स को सिम एक्टिवेट कराने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगें इसके बाद स्कैमर्स एक लिंक मैसेज से भेज रहे है जैसे ही यूजर उस लिंक पर क्लिक कर रहा है ठीक उसके बाद से यूजर के मोबाईल पर एक ओटीपी जा रही है यूजर से ओटीपी जानने के बाद फ्रॉड, संबंधित का बैंक अकाउंट खाली कर दे रहे है.
एयरटेल और जियो यूजर को भी आ रहे कॉल
ऐसा नही है कि सिर्फ वोडाफोन आइडिया यूजर्स को फ्रॉड कॉल आ रही बल्कि स्कैमर्स अपना निशाना जियो और एयरटेल यूजर को भी बना रहे है. दरअसल उपभोक्ताओं को पहले कॉल की जा रही है और 5G एक्टिवेशन के नाम पर ओटीपी पूछी जा रही है, उसके बाद बैंक अकाउंट खाली कर दिया जा रहा है. कई यूजर ऐसे शिकार हो चुके हैं.
देश में एयरटेल और जियो दे रही 5G सेवाएं
देश में अक्टूबर के शुरुआत में 5G सेवाएं शुरु की गई थी. पीएम मोदी ने देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान से इसकी शुरुआत की थी. वर्तमान में देश के 13 बड़े शहरों में एयरटेल अपनी सेवाओं की शुरु कर चुका है. जिसका उपयोग यूजर्स कर रहे हैं. हालांकि जियो आने वाले साल में अपनी 5जी सेवाओं को विस्तार देगा. ऐसे में कंपनी का कहना है कि इस सेवा के प्रयोग के लिए किसी भी सिम को बदलने की जरुरत नही है साथ ही किसी भी सिम एक्टिवेसन की आवश्यकता नही है.
ऐसे में कोई भी कॉल करे सिम एक्टिवेशन को लेकर तो सावधान रहें. साथ ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें. बावजूद इसके स्कैमर्स लोगों कोअपने फ्रॉड का शिकार बना रहें हैं. कई मामलों में लोग अपने जीवन भर की कमाई एक झटके में खो रहें हैं.
ऐसे करें बचाव
ऐसे स्कैम से बचने के लिए इस बात का ध्यान रखें कि 5G सेवाओं का प्रयोग करने के लिए आपको किसी प्रकार के सिम एक्टिवेशन की जरुरत नही है. आप जो 4G सिम का प्रयोग कर रहें है उसी से आप 5G सेवाओं का प्रयोग कर सकते है. आपके पास वो हैंड सेट होना चाहिए जो 5G सपोर्ट करता हो. इसके बाद जैसे ही आप उस क्षेत्र में जाएंगे जहां 5G कवरेज है आप आसानी से इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे.
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…