• रेवाड़ी जिले में बावल थाना अंतर्गत ओढ़ी गांव के समीप दिल्ली-जयपुर-हाईवे पर हुआ हादसा

इंडिया न्यूज, Jaipur News, (Rajasthan Accident News): हरिद्वार से लौट रहे जयपुर के परिवार के पांच लोगों की आज सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बावल थाना अंतर्गत ओढ़ी गांव के समीप दिल्ली-जयपुर-हाईवे पर यह हादसा हुआ। परिवार जयपुर के सामोद गांव का रहने वाला था और क्रूजर गाड़ी से वापस आ रहा था। गाड़ी के एक ट्रक से टकराने के कारण इसमें लगभग 12 लोग घायल हो गए। बावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी घायलों को भर्ती कराया गया है।

ट्रक से टक्कर के कारण क्रूजर के परखच्चे उड़ गए

हादसे की सूचना पर बावल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने बताया कि सामोद के मालूराम अपने पिता की अस्थियां विसर्जित करने के लिए अपने रिश्तेदारों के साथ हरिद्वार गए थे। वह सुबह जयपुर लौट रहे थे। इस बीच हाईवे पर गांव ओढ़ी के पास उनकी क्रूजर ट्रक से टक्करा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्रूजर के परखच्चे उड़ गए।

ये हुए हादसे का शिकार

पुलिस के अनुसार हादसे में मारे गए लोगों में मालूराम के अलावा आशीष, सुगना, भोरी देवी और महेंद्र कुमार हैं। ये सभी एक ही परिवार के थे। 12 घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। उन्हें हायर सेंटर के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Rajasthan Accident News)

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : Rajasthan Accident News कार की टक्कर से कई फुट हवा में उछली मां-बेटी, मौके पर मौत\

Connect With Us:-  Twitter Facebook