इंडिया न्यूज, Bihar News। 5 Members A Family Died In Bihar : बिहार के जिला समस्तीपुर (Samastipur) के विद्यापतिनगर थाना (Vidyapatinagar police station) क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 लोग फंदे से लटके मिलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी (Cash-strapped) के कारण परिवार के लोगों ने यह आत्महत्या (suicide) करने का कदम उठाया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है।
मायके आई हुई थी बेटी निभा और दामाद
बता दें कि मनोज पत्नी सुंदर मणि, मां सीता देवी और बच्चों सत्यम एवं शिवम के साथ इस घर में रहता था। मनोज की दो बेटियां भी हैं जिनमें से एक बेटी निभा पति के साथ मायके आई हुई थी।
निभा ने बताया कि वह और उसका पति दूसरे कमरे में सोए हुए थे। जब वे सुबह उठे तो देखा कि बगल वाला कमरा खुला है और घर के पांच लोगों के शव फंदे पर लटके हुए हैं।
शव देखते ही उसने शोर मचाया जिसे सुनकर आसपास के लोग भी वहां आ गए। इसे बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
कर्ज के बोझ से थे काफी परेशान
दल सिंह सराह के एसपी हृदयकांत से मिली जानकारी मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है उसके बाद ही मौत के असली कारणों का पता लगेगा।
वहीं कुछ करीबी और आस पड़ोस के लोगों से मिली जानकारी के आधार पर परिवार पर काफी कर्ज था जिस कारण से वे काफी परेशान रहते थे। हो सकता है कि कर्ज के बोझ के कारण ही परिवार के लोगों ने यह कदम उठाया हो। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि बेटी की शादी के लिए भी मनोज ने इन्हीं लोगों से कर्ज लिया हुआा था।
ये भी पढ़े : हज यात्रियों का पहला जत्था जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से रवाना
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube