इंडिया न्यूज (India News), Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश राज में 50 घोटाले हुए हैं। अगर ईमानदारी से जांच हो तो मुख्यमंत्री पर भी गाज गिर सकती है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि हमें पहले से पता था कि बीजेपी-एनडीए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देगी और जेडीयू भी ड्रामा कर रही है।
नीतीश कुमार के राज में भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है-तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सच है कि नीतीश कुमार के राज में भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है। सृजन घोटाला, बालिका गृह समेत नीतीश राज में 50 घोटाले हुए हैं। अगर निष्पक्ष जांच होगी तो इसका खामियाजा नीतीश कुमार को भी भुगतना पड़ेगा।
नीतीश जी चाहते तो उन्हें यह दर्जा मिल जाता-तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि सिर्फ एक छोटे से संशोधन से बिहार जैसे दूसरे गरीब राज्यों को विशेष दर्जा दिया जा सकता है। पहले भी कई बड़े संशोधन हुए हैं। यह हमारी पुरानी मांग है। जब बिहार का बंटवारा हुआ था तो हमारी मां राबड़ी देवी ने तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी। लेकिन एनडीए के लोगों ने बिहार को धोखा दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कहते थे कि सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। अब विशेष राज्य के दर्जे पर एक शब्द नहीं बोल रहे हैं। नीतीश जी चाहते तो उन्हें यह दर्जा मिल जाता, क्योंकि उन्हीं की बदौलत सरकार सत्ता में है। अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल रहा तो वहां आपका क्या काम।
देश CM Arvind Kejriwal की न्यायिक हिरासत पर बड़ा अपडेट, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी