इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
50th Anniversary of Establishment of Diplomatic Relations : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) के महासचिव गुयेन फु त्रोंग (Nguyen Phu Trong) से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने भारत और वियतनाम के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर एक दूसरे को बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने 2016 में वियतनाम की यात्रा की थी
प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister’s Office) के अनुसार दोनों नेताओं ने भारत-वियतनाम व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत सहयोग की तीव्र गति पर संतोष व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने 2016 में वियतनाम की यात्रा की थी। इसी दौरान सहयोग को गति मिलनी शुरू हुई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने दोहराया कि वियतनाम भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी (Act East Policy) और इंडो-पैसिफिक विजन (Indo-Pacific Vision) का महत्वपूर्ण स्तंभ है। उन्होंने मौजूदा पहलों पर त्वरित प्रगति के साथ ही द्विपक्षीय संबंधों के दायरे को बढ़ाने की मांग की।
दोनों नेता आपसी रक्षा साझेदारी बढ़ाने पर सहमत हुए
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने वियतनाम में भारत के फार्मा एवं कृषि उत्पादों को अधिक बाजार पहुंच और सुविधा दिए जाने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के ऐतिहासिक एवं सभ्यतागत संबंधों पर प्रकाश डाला और वियतनाम में चाम स्मारकों की बहाली में भारत की भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की। दोनों नेता आपसी रक्षा साझेदारी बढ़ाने पर सहमत हुए। उन्होंने यूक्रेन में चल रहे संकट और दक्षिण चीन सागर की स्थिति सहित साझाहित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
50th Anniversary of Establishment of Diplomatic Relations
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube