India News (इंडिया न्यूज), Zoya Noor: साल 2019 में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम ‘दे दे प्यार दे’ है। इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह को अजय देवगन से प्यार हो जाता है, जो उनकी बेटी की उम्र का है। जब अजय अपनी उम्र का हवाला देकर इस रिश्ते से इनकार करते हैं, तो रकुल उम्र को सिर्फ एक नंबर बताती हैं। इस तरह फिल्म के अंत में दोनों एक हो जाते हैं। लेकिन ये कहानी तो फिल्मी है, लेकिन पाकिस्तान की एक ऐसी ही रियल लाइफ स्टोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस रियल लाइफ स्टोरी में भी एक 20 साल की लड़की को अपने से 32 साल बड़े शख्स से प्यार हो गया। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि उसका कॉलेज टीचर था। लड़की ने बिना देर किए अपने टीचर को प्रपोज कर दिया। लेकिन टीचर ने मना कर दिया। लेकिन फिर टीचर को भी अपनी स्टूडेंट से प्यार हो गया और उसने शादी कर ली। अब दोनों साथ में लाखों कमा रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट तेजी से वायरल

बता दें कि, इस 20 साल की लड़की का नाम जोया नूर है, जबकि उसके टीचर का नाम साजिद अली है। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर इनसे जुड़ा एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में जब हमने इसकी सच्चाई की पड़ताल शुरू की तो पाया कि ये मामला साल 2022 से पहले का है। लेकिन साल 2022 में स्टूडेंट और टीचर की जोड़ी ने पाकिस्तानी यूट्यूबर सैयद बासित अली से अपनी कहानी शेयर की। जोया ने बताया कि उन्हें अपने टीचर साजिद अली के असाधारण व्यक्तित्व से प्यार हो गया, जो उनसे 32 साल बड़े हैं। ऐसे में मैंने बिना देर किए प्रपोज कर दिया। लेकिन साजिद ने उम्र का हवाला देते हुए इस रिश्ते से इनकार कर दिया। तब साजिद ने कहा कि मैं तुमसे 32 साल बड़ा हूं। ऐसे में शादी संभव नहीं है। लेकिन जोया कोशिश करती रहीं। उन्होंने बार-बार अपने टीचर साजिद अली से अपने प्यार का इजहार किया और शादी के लिए कहा। इस बार साजिद ने एक हफ्ते का समय मांगा।

भारत-भारत करता रहा पाक अब दोस्त ने ही दिया धोखा…सड़कों पर रोने लगें पाकिस्तानी, वीडियो वायरल

परिवार के खिलाफ जाकर शादी करने का किया फैसला

एक हफ्ते बाद साजिद ने तय कर लिया था कि उसे जोया से शादी करनी है। इस तरह एकतरफा प्यार दोतरफा प्यार में बदल गया। लेकिन शादी होना अभी भी मुश्किल था, क्योंकि दोनों के परिवार इस रिश्ते से नाराज थे। लेकिन जोया पीछे हटने को तैयार नहीं थीं। ऐसे में दोनों ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी करने का फैसला किया। जोया ने कहा कि मुझे साजिद का पढ़ाने का तरीका सबसे ज्यादा पसंद आया। उस अंदाज ने मेरा दिल जीत लिया। बाद में वह मेरे हाथ के खाने और चाय के भी मुरीद हो गए। जोया ने खुलासा किया कि शादी के बाद दोनों ने अमेजन की FBA ट्रेनिंग ली और अब लाखों कमा रहे हैं। बता दें कि इस ट्रेनिंग के बाद कोई भी विक्रेता सीधे अमेजन से जुड़ जाता है और ग्राहक को अपना सामान बेच सकता है।

गले से लगाया, दुलार किया, अब मंत्री अशोक चौधरी क्यों करने लगे CM नीतीश से दूर जाने की बात?