इंडिया न्यूज, Ambala News (Haryana)। Free Health Checkup Camp in Ambala : पं . केदारनाथ शर्मा चैरीटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट की तरफ से आयोजित किए जाने वाले सप्ताहिक नि:शुल्क मैडीकल कैम्प का आयोजन रविवार को गांव रूपा माजरा के कम्युनिटी हॉल में किया गया। कैम्प में ब्लड शूगर, यूरिक एसिड टैस्ट, लिपिड प्रोफाइल टैस्ट, एच.बी. टैस्ट नि:शुल्क किए गए। साथ ही ई-श्रम कार्ड भी नि:शुल्क मौके पर ही बनाए गए।
कैम्प के दौरान राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा विशेषतौर पर शामिल हुए और डॉक्टर्स के साथ-साथ लोगों से बातचीत की। कार्तिक शर्मा ने कहा कि इन कैंपों को लगाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगों को अपने घरों के पास ही मैडीकल की सुविधाएं मिले और महंगे-महंगे टैस्ट नि:शुल्क करवा सकें।
कार्यक्रम के दौरान सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा कि फर्स्ट इन क्लास के माध्यम से लोगों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है और अम्बाला में इन समय सैकड़ों बच्चे इसका लाभ उठा रहे हैं।
कैम्प के दौरान फर्स्ट इन क्लास के लिए बच्चों का रजिस्ट्रेशन कर रही छठी क्लास में पढ़ने वाली नवदीप द्वारा किए जा रहे काम और ली जा रही दिलचस्पी को देखते हुए सांसद कार्तिक शर्मा ने उन्हें एक टैब या फिर कंप्यूटर देने के आदेश दिए।
कार्तिक शर्मा ने कहा कि नन्ही बच्ची में दूसरों की मदद करना का जो जज्बा दिखाई दिया है, इसी को देखते हुए उसे इनाम दिया है, ताकि वह भविष्य में ऐसे ही काम करे और लोगों की मदद के लिए भी आगे आए।
कैम्प में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डाक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं, जिनमें प्रमुख रूप से पी.सी. शर्मा आई अस्पताल से डॉ. पी.सी. शर्मा (नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने 152 लोगों की आंखों की जांच की व उन्हें परामर्श दिया।
वहीं डॉ. आरसी जिंदल (हड्डी रोग विशेषज्ञ) ने 61 लोगों की हड्डियों से संबंधित बीमारियों को जांचा
व उन्हें परामर्श दिया।
डा. सतिंद्र सिंह (सामान्य रोग विशेषज्ञ) ने 173 लोगों की जांच की। कैंप में 120 लोगों के रक्त के नमूने लिए गए जिन्हें जल्द ही उनकी रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। कैंप में जिन 15 रोगियों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया है उनके लेंस पी.सी. शर्मा आई अस्पताल अंबाला शहर से मशीन द्वारा बिल्कुल मुफ्त डाले जाएंगे।
कैंप में 3 लोगों ने अपना ई-श्रम कार्ड भी बनवाया। वहीं, कैम्प में भारत के अग्रणी प्लेटफार्म फर्स्ट इन क्लास के तहत 5वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग के लिए 42 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। इसके साथ ही इंग्लिश स्पीकिंग की क्लासिस के लिए भी रजिस्ट्रेशन होगी।
ये भी पढ़े : राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा का 11 को जींद में होगा नागरिक अभिनन्दन
ये भी पढ़े : पीए सुधीर सोनाली के नाम पर करता था अवैध वसूली, कृषि लोन के नाम पर ऐंठे पैसे
ये भी पढ़े : सोनाली ने कही थी पीए सुधीर को पैसा न देने की बात : अकरम अंसारी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…