इंडिया न्यूज नई दिल्ली :

552th Prakash Parv पाकिस्तान ने गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व में हिस्सा लेने के लिए 3000 भारतीय सिख श्रद्धालुओं को वीजा जारी किया है। अब ये सिख श्रद्धालु ननकाना साहिब में गुरुद्वारा जन्मस्थान जा सकेंगे। प्रकाश पर्व 17 से 26 नवंबर तक चलेगा।

पाकिस्तान उच्चायोग ने Tweet कर दी जानकारी (552th Prakash Parv)

पाकिस्तान उच्चायोग ने Tweet कर 3000 भारतीय सिख श्रद्धालुओं को गुरु नानक देव जी के जन्मस्थान ननकाना साहिब जाने के लिए वीजा जारी करने की जानकारी दी। उन्होंने बयान जारी करके कहा कि भारत में पाकिस्तान उच्चायोग सिख धर्म के संस्थापक की 552वीं जयंती पर भारत और दुनिया भर में सिख समुदाय को हार्दिक बधाई देता है।

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के तहत है प्रावधान (552th Prakash Parv)

भारत और पाकिस्तान के बीच धार्मिक स्थलों की यात्रा पर 1974 के द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के प्रावधान के तहत वीजा जारी किया गया है। भारतीय तीर्थयात्री गुरुद्वारा ननकाना साहिब और गुरुद्वारा करतारपुर साहिब सहित विभिन्न गुरुद्वारों की यात्रा कर सकेंगे।

Read More : Hindu families from Pakistan will get land in UP, financial assistance to build houses:पाकिस्तान से आए हिंदू परिवारों को यूपी में मिलेगी जमीन, घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता

Connect With Us : Twitter Facebook