इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का मैनचेस्टर में खेले जाने वाला अंतिम टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है। वैसे तो टीम इंडिया सीरिज में 2-1 से बढ़त बनाए हुए हैं लेकिन आखिरी मैच रद्द होने के बाद सीरिज जीतने पर सस्पेंस बना हुआ है। ECB के मुताबिक इस मैच को भारतीयों खिलाड़ियों ने खेलने से मना किया है, इसलिए इसे वॉकओवर मानकर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया जाए। हालांकि अभी इस पर फाइनल निर्णय नहीं हुआ है। दरअसल, इंडिया के फीजियो योगेश परमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसके बाद से BCCI और ECB के बीच लगातार बातचीत जारी थी। ईसीबी के मुताबिक कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय टीम ने मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने से मना कर दिया है। इसलिए अब यह टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है।
बता दें कि चौथे टेस्ट मैच के दारान इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री के कोराना पॉजीटिव आए थे। उनके बाद फील्डिंग कोच आर श्रीधर और बोलिंग कोच भरत अरुण आरटी भी पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद से 5वें और आखिरी टेस्ट मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। लेकिन एक दिन पहले ही भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का भी आरटी-पीसीआर टेस्ट किया था जोकि सभी का निगेटिव आया था। इसके बाद 5वें टेस्ट मैच का आयोजन होना था। लेकिन अब खबर यह आ रही है कि इंडिया के फीजियो योगेश परमार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया है।