India News (इंडिया न्यूज), Tirupati Temple Stampede: आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में पिछले बुधवार को भगदड़ मच गई जिसमें 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। इस भगदड़ में दर्जनों श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 2024 में देश में किन-किन जगहों पर भगदड़ मची थी। जानिए साल 2024 में किन-किन जगहों पर भगदड़ मचने से लोगों की मौत हुई।
आंध्र प्रदेश के सबसे अमीर तिरुपति बालाजी मंदिर में वैकुंठ द्वार के दर्शन के लिए टोकन लेने के लिए लोग बुधवार देर शाम से ही लाइन में खड़े थे। जानकारी के मुताबिक, काउंटर के पास 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कतार में खड़े थे। जिसके बाद श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार में लगने का निर्देश दिया गया, इस दौरान आगे निकलने की होड़ में अफरा-तफरी मच गई। कई श्रद्धालु आगे निकलने की कोशिश में एक-दूसरे पर चढ़ने लगे, इस दौरान कई श्रद्धालु भीड़ के बीच जमीन पर गिर गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। इस दौरान दर्जनों श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
2024 में इन जगहों पर हुई थी भगदड़
आपको बता दें कि साल 2024 में सबसे बड़ी भगदड़ की घटना उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई थी। जहां 121 लोगों की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि पिछले साल 2 जुलाई को हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के फुलराई गांव में सूरजपाल उर्फ भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के सत्संग के बाद भगदड़ मच गई थी। जिसमें 121 लोगों की मौत हो गई थी और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
पिछले साल 23 मई को गुजरात के राजकोट में गेमिंग जोन में आग लगने के बाद भगदड़ मच गई थी। हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें बच्चों की संख्या ज्यादा थी।
साल 2024 कई जख्म दे गया है। जिसमें दिल्ली में कोचिंग सेंटर बेसमेंट हादसा भी शामिल है। पुराने राजेंद्र नगर स्थित राऊ के आईएएस स्टडी सर्किल बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने से भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। जिसमें उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव, तेलंगाना की तानिया सोनी और केरल के छात्र नवीन डेल्विन की मौत हो गई।
15 नवंबर 2024 को यूपी के झांसी में बड़ा हादसा हुआ। झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस आग में 12 नवजात बच्चों की मौत हो गई।
Today Rashifal of 10 January 2025: इस एक राशि की किस्मत में आएगा भरपूर रोमांस…
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…