इंडिया न्यूज, तरनतारन
पड़ोसी मुल्क पाक भारत की नसों में नशा धकेलने से पीछे नहीं हट रहा। इसके अपराध का ग्राफ भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है क्योंकि कभी पाक हथियार तो कभी नशे की खेप सीमा के इस पार भेज देता है। गुरुवार भी ऐसी ही हरकत ने सोचने पर मजबूर कर दिया। बताया जा है कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने देर रात पाकिस्तान की तरफ से आसमान पर कुछ महसूस किया तो उन्होंने ड्रोन पर तुरंत फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद शुक्रवार को सुबह सर्च में सीमावर्ती इलाके में हेरोइन के 6 पैकेट बरामद किए गए। फिलहाल ड्रोन के गिरने या वापस लौटने की पुष्टि नहीं हुई। घटना तरनतारन के गांव नौशहरा डाला के अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाके की है। ज्ञात रहे कि हाल ही में 3 सितंबर की रात साढ़े 12 बजे खेमकरण सेक्टर के पास भी एक साथ दो ड्रोन देखे जाने की बात सामने आई थी।