India News (इंडिया न्यूज़), Bulandshahr: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर कोई फेमस होने के लिए अलग-अलग तरह की तरकीबों को अपनाता है। ऐसे में कई युटयुबर्स होते हैं, जो अलग-अलग तरह की हरकतें कर वायरल होने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही मामला यूपी के बुलंदशहर से भी सामने आया है। जिसमें 6 युटयुबर्स सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए कुछ ऐसी हरकत करते नजर आए जिस वजह से पुलिस को बड़े कदम उठाने पड़े।
- शाहरुख बन के घूमे लड़के
- पुलिस ने गिरफ्तार कर की ये हरकत
युटयुबर्स ने की हरकत
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक यूट्यूब पर शाहरुख खान की फिल्म जवान के किरदार की तरह मुंह पर खून लगी पट्टी को बांधकर हाथ में डंडे लिए घूमते हुए रील बनाते देखा गया। रील बनाते युवक को देखकर वहां की लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने अपने हाथ में इस मामले को लिया और 6 युटयुबर्स को गिरफ्तार कर लिया।


Bulandshahr
बुलंदशहर का है मामला
इस मामले की पूरी जानकारी बताएं तो यह मामला बुलंदशहर जिले के डिबाई थाना इलाके का है। इस नगर में 6 युटयुबर्स को गिरफ्तार किया गया है, जो सर पर और मुंह पर खून लगी हुई पट्टी को बंधे हाथ में डंडा लिए बाजार में घूमते हुए रील बना रहे थे। लोगों की शिकायत करने के बाद पुलिस ने 6 युटयुबर्स को हिरासत में लिया और पूछताछ की थाना प्रभारी द्वारा सजा की गई जानकारी में पता चला है कि 6 युटयुबर्स के नाम शिव कुमार, रोबिन कुमार, कौशल कुमार, अंकुश मीना, अमन कुमार, सचिन मीणा है। जिन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। Bulandshahr
Bulandshahr
T20 World Cup semi-finals में पहुंचा भारत, इन बी-टाउन सेलिब्रिटीज ने जताई खुशी – IndiaNews
एसएसपी ने दी जानकारी Bulandshahr
एसएसपी श्लोक कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक डिबाई में 6 युवकों द्वारा शरीर और सर पर खून में लिट्टी पट्टी को बांधकर डंडे लिए बाजार की भीड़ में घूमते देखा गया था। वह लोग वीडियो शूट कर रहे थे, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसकी सूचना डिबाई पुलिस थाने में होने के बाद वीडियो के आधार पर 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ धारा 151, 107, 116, सीआरपीसी की कार्यवाही को दर्ज किया गया है।