Congress 85th plenary session in Raipur: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा आज शनिवार को रायपुर में कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में शामिल होने पहुंचीं। इस दौरान एयरपोर्ट के सामने की सड़क पर प्रियंका गांधी का स्वागत करने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों की मोटी परत बिछा दी गई। उनके स्वागत में सड़क को करीब 2 किमी तक सजाने के लिए 6 हजार किलोग्राम से ज्यादा गुलाब के फूलों का इस्तेमाल किया गया है।
इसके साथ ही रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधान पहने लोक कलाकारों ने प्रियंका गांधी के स्वागत में अपनी प्रस्तुति दी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य कांग्रेस प्रमुख मोहन मरकाम सहित पार्टी के अनेक नेताओं ने उनका स्वागत किया। सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट पर प्रियंका गांधी स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पहुंची थीं।
हवाईअड्डे से वह मुख्यमंत्री बघेल के साथ कार में निकलीं। इस दौरान जगह-जगह खड़े पार्टी के समर्थकों का उन्होंने अभिवादन किया। इस दौरान सबसे खास बात ये रही कि सड़क पर एयरपोर्ट से करीब 2 किमी तक उनके स्वागत में गुलाब की मोटी परत बिछाई गई। पार्टी समर्थकों ने उनके कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के दौरान उनपर खूब गुलाब के फूल बरसाए।
रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने कहा, “सड़क को सजाने के लिए 6,000 किलो से ज्यादा गुलाब के फूलों का इस्तेमाल किया गया। मैं हमेशा से अपने वरिष्ठ नेताओं के स्वागत के लिए कुछ नया करने की कोशिश करता हूं। प्रियंका जी के स्वागत के लिए अधिवेशन आयोजन स्थल के रास्ते में विभिन्न स्थानों पर मंच बनाए गए थे। जहां समर्थकों ने उन पर गुलाब के फूल भी बरसाए।”
बता दें कि सड़क को सजाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के रंग-बिरंगे पोस्टरों और होर्डिंग्स हवाईअड्डे से सत्र स्थल तक लगाए गए। इन होर्डिंग्स पर देश को एकजुट करने और लोगं में मोहब्बत फैलाने के लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान प्रचारित संदेश लिखे गए। जानकारी दे दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी 24 से 26 फरवरी तक चलने वाले कांग्रेस के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए नया रायपुर पहुंचे हुए हैं।
इस मामले को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस को घेर लिया है। एक ट्वीट कर उन्होंने लिखा, “आज कांग्रेस अध्यक्ष ने बड़ी-बड़ी बातें कीं और कुछ ही देर बाद महाधिवेशन में ये प्रियंका के स्वागत में सड़कों पर गुलाब बिछाकर जनता की गाढ़ी कमाई लुटाते दिखे। कांग्रेस का सच व लक्ष्य यही है सेवा- परिवार विशेष की, संघर्ष- राष्ट्र विरोधियों के पोषण का और बलिदान- जनता और देश के हित का।”
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…