देश

प्रियंका गांधी के स्वागत में बिछी फूलों की चादर, 6 हजार किलो गुलाब का हुआ इस्तेमाल, BJP ने साधा निशाना

Congress 85th plenary session in Raipur: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा आज शनिवार को रायपुर में कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में शामिल होने पहुंचीं। इस दौरान एयरपोर्ट के सामने की सड़क पर प्रियंका गांधी का स्वागत करने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों की मोटी परत बिछा दी गई। उनके स्वागत में सड़क को करीब 2 किमी तक सजाने के लिए 6 हजार किलोग्राम से ज्यादा गुलाब के फूलों का इस्तेमाल किया गया है।

इसके साथ ही रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधान पहने लोक कलाकारों ने प्रियंका गांधी के स्वागत में अपनी प्रस्तुति दी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य कांग्रेस प्रमुख मोहन मरकाम सहित पार्टी के अनेक नेताओं ने उनका स्वागत किया। सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट पर प्रियंका गांधी स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पहुंची थीं।

एयरपोर्ट से 2 किमी तक बिछी गुलाब की चादर

हवाईअड्डे से वह मुख्यमंत्री बघेल के साथ कार में निकलीं। इस दौरान जगह-जगह खड़े पार्टी के समर्थकों का उन्होंने अभिवादन किया। इस दौरान सबसे खास बात ये रही कि सड़क पर एयरपोर्ट से करीब 2 किमी तक उनके स्वागत में गुलाब की मोटी परत बिछाई गई। पार्टी समर्थकों ने उनके कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के दौरान उनपर खूब गुलाब के फूल बरसाए।

6,000 किलो से ज्यादा फूलों का हुआ इस्तेमाल

रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने कहा, “सड़क को सजाने के लिए 6,000 किलो से ज्यादा गुलाब के फूलों का इस्तेमाल किया गया। मैं हमेशा से अपने वरिष्ठ नेताओं के स्वागत के लिए कुछ नया करने की कोशिश करता हूं। प्रियंका जी के स्वागत के लिए अधिवेशन आयोजन स्थल के रास्ते में विभिन्न स्थानों पर मंच बनाए गए थे। जहां समर्थकों ने उन पर गुलाब के फूल भी बरसाए।”

रंग-बिरंगे पोस्टरों और होर्डिंग्स से सजाई गई सड़क

बता दें कि सड़क को सजाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के रंग-बिरंगे पोस्टरों और होर्डिंग्स हवाईअड्डे से सत्र स्थल तक लगाए गए। इन होर्डिंग्स पर देश को एकजुट करने और लोगं में मोहब्बत फैलाने के लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान प्रचारित संदेश लिखे गए। जानकारी दे दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी 24 से 26 फरवरी तक चलने वाले कांग्रेस के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए नया रायपुर पहुंचे हुए हैं।

बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

इस मामले को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस को घेर लिया है। एक ट्वीट कर उन्होंने लिखा, “आज कांग्रेस अध्यक्ष ने बड़ी-बड़ी बातें कीं और कुछ ही देर बाद महाधिवेशन में ये प्रियंका के स्वागत में सड़कों पर गुलाब बिछाकर जनता की गाढ़ी कमाई लुटाते दिखे। कांग्रेस का सच व लक्ष्य यही है सेवा- परिवार विशेष की, संघर्ष- राष्ट्र विरोधियों के पोषण का और बलिदान- जनता और देश के हित का।”

Also Read: आचार्य प्रमोद ने की सीएम योगी की तारीफ, ‘रामायण का अपमान करने वाले नेताओं की ‘ठुकाई’ की सराहना करता हूं’

Also Read: अधिवेशन में सोनिया गांधी ने संन्यास लेने की तरफ किया इशारा, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को बताया राजनीतिक पारी का अंतिम पड़ाव

Akanksha Gupta

Recent Posts

Kanpur News: हनीमून से लौटते ही क्या हुआ ऐसा? शादी के 12 दिन बाद मैनेजर की बेड पर मिली लाश

India News (इंडिया न्यूज), Kanpur News: कानपुर के चकेरी क्षेत्र के अहिरवां इलाके से एक…

3 minutes ago

इन 4 राशियों की लड़कियों का प्यार पाना होता है जंग जीतने जैसा, स्वर्ग सा बना देती हैं जीवन

Romantic Zodiac Sign: अगर आप किसी लड़की को प्रपोज करने जा रहे हैं, तो यह…

14 minutes ago

Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा, सूरजकुंड में होगी महत्वपूर्ण बैठक

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर…

15 minutes ago

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी! पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

India News (इंडिया न्यूज), Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में लगातार स्कूलों को बम से…

20 minutes ago