इंडिया न्यूज़, Delhi Smallest House : गर्मी की यदि बात करें तो मई के महीने में ही इतनी गर्मी पड़ने से हर कोई परेशान है। हर किसी जहन में एक ही सवाल उठ रहा है कि यदि मई के महीने में ही इतनी गर्मी पड़ रही है तो जून जुलाई में तो इससे बुरा हाल हो सकता है। बात करें दिल्ली की गर्मी की तो वहां तो भीषण गर्मी पड़ रही है। पंखे, AC, कूलर सब इतनी गर्मी में जवाब देने लगते हैं। पंखे, AC वाले बड़े घर के लोगों को जब इतनी गर्मी लगती है तो सोचो जो छोटे मकानों में रहते होंगे उनका क्या हाल होता होगा। आइये हम आपको दिल्ली के ऐसे ही घर की बात बताते हैं जो पिछले साल से चर्चा में है।
बुराड़ी में सबसे छोटा 6 गज का मकान है जिसमे इस भीषण गर्मी में भी पांच सदस्यों का परिवार आराम से गुजारा कर रहा है। बिहार के रहने वाले कारीगर द्वारा बनाया गया यह मकान इतना छोटा है कि इसको देख कर हर कोई सोचने पर मजबूर हो जाता है कि आखिर इतनी गर्मी में 5 सदस्यों का परिवार इसमें कैसे रहता होगा। यदि बात करें इस घर में रहने वाले लोगों की तो यह लोग इस घर को छोड़ना नहीं चाहते उन्हें इस घर से बहुत लगाव है।
मकान के मालिक की यदि बात करें तो इस समय इस मकान के मालिक पवन कुमार है। उन्होंने यह मकान UP के एक परिवार को किराये पर दे रखा है। जो पिछले 4 साल से इसी मकान में रह रहा है। कोरोना हो या बरसात फिर चाहे तूफान हो यह परिवार इसी घर में रह रहा है। इस मकान के मालिक ने यह घर बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति से खरीदा था। जो राज मिस्त्री का काम करता था।
यह घर बना तो 6 गज में है लेकिन इसकी बिल्डिंग 3 मंजिला है। ग्राउंड फ्लोर पर एक बाथरूम के साथ ऊपर जाने का रास्ता है। वह से दूसरे फ्लोर पर पहुंचते हैं तो वह एक बैडरूम और उसके साथ एक बाथरूम नज़र आएगा। और यही से इससे ऊपर जाने का रास्ता है जहा से फर्स्ट फ्लोर पर पहुंच जाएगे। यहाँ आपको एक बेड नज़र आएगा।
इस मकान रह रही पिंकी जो संजय सिंह की पत्नी है ने बताया कि हम पिछले 4 साल से यहाँ रह रहे हैं। उनके पति संजय सिंह पिछले कई सालों से गुरुग्राम में एक कंपनी में ड्राइवर के तौर पर नौकरी करते हैं। पिंकी का कहना है कि जब कोरोना की पहली लहर आयी तब पति का काम छूटने के बाद भी हमने यह घर नहीं छोड़ा। और रही बात गर्मी की तो हमे यह घर खुला खुला लगता है और हमे इसमें गर्मी नहीं लगती।
ये भी पढ़ें : हरिद्वार से अस्थियां विसर्जित कर लौट रहे जयपुर के परिवार के 5 सदस्यों की सड़क हादसे में मौत
ये भी पढ़ें : Rajasthan Accident News कार की टक्कर से कई फुट हवा में उछली मां-बेटी, मौके पर मौत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…
India News (इंडिया न्यूज),Up Government News: याेगी सरकार स्टाम्प वादों के निस्तारण और राजस्व वसूली…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने महाकुंभ मेले पर अपना…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश ATS ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज),Prayagraj Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाकुंभ से…