7 children died in West Bengal : पश्चिम बंगाल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जिसमें सांस लेने की समस्या की वजह से 24 घंटे में 7 बच्चों ने दम तोड़ दिया है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने इस मामले पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा है कि ‘स्थिति से घबराने की जरूरत नहीं है’ क्योंकि साल के इस मौसम में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियां आम हैं तथा जान गंवाने वाले बच्चे अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। उन्होंने कहा, ‘पिछले 24 घंटे में कोलकाता में सरकारी अस्पतालों में पांच बच्चों और बांकुड़ा सम्मिलनी अस्पताल में दो बच्चों की मौत हो गई।’

हाइलाइट्स:

  • सांस लेने की समस्या के बाद 24 घंटे में 7 बच्चों ने तोड़ा दम
  • अस्पताल प्रशासन अलर्ट, जारी किए हेल्पलाइन नंबर
  • बच्चों में एडेनोवायरस के लक्षण, डॉक्टर बोले हो रही है जांच

अस्पतालों में अलर्ट

दरअसल, जांच के दौरान बच्चों में एडेनोवायरस सें संबंधित लक्षण भी पाए गए हैं। हालांकि इस पर अधिकारियों ने कहा है कि मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। उनका कहना है कि बच्चे अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। उन्होंने कहा कि यह पुष्टि होने में समय लगेगा कि ये मौत एडेनोवायरस की वजह से हुई है या नहीं। हालांकि ये घटना सामने आने के बाद अधिकारिओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है। हालात से निपटने के लिए अस्पतालों में अलर्ट जारी किया गया है। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि वह स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उनके द्वारा 600 बाल रोग विशेषज्ञों की टीम के साथ 121 अस्पतालों में 5,000 बिस्तर तैयार रखे हैं। 

हेल्पलाइन नंबर जारी

इन सबके बीच आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी कर दी गई  है। सीएम ममता बनर्जी ने संक्रमण के उभरते हालात पर बुधवार को एक आपातकालीन बैठक की, जिसके बाद सरकार ने कई निर्देश जारी किए हैं। 24×7 आपातकालीन हेल्पलाइन- 1800-313444-222 की घोषणा की। डॉक्टरों ने कहा है कि, 0-2 आयु वर्ग के बच्चों को संक्रमण के प्रति सबसे अधिक संवेदनशील माना रहा है। बता दें कि राज्य सरकार ने कहा कि पिछले एक महीने में राज्य में तीव्र श्वसन संक्रमण (एआरआई) के 5,213 मामले सामने चुकें हैं और अब ये मामले चिंताजनक बनता जा रहा है।