इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Textile Sector) कपड़ा उद्योग को सरकार से फिर बड़ी राहत मिली है। बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने MITRA स्कीम को मंजूरी दे दी। इस योजना के तहत अगले 5 सालों में कुल 4,445 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कैबिनेट ने इसके तहत 7 मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) पार्क स्थापित करने को मंजूरी दी है। इसकी जानकारी कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद दी।

उन्होंने बताया कि इस कदम से सात लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 14 लाख को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। पीएम मित्र का विकास पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के जरिये किया जाएगा, यानी सरकार निजी कंपनियों के साथ मिलकर पीपीपी के तहत परियोजनाओं को पूरा करेगी। पीयूष गोयल ने कहा कि इन पार्क को लेकर 10 राज्य पहले ही रुचि जता चुके हैं।

Connect Us : Twitter Facebook