India News (इंडिया न्यूज), Greater Noida Couple Fight Video: आजकल जितनी जल्दी शादियां हो रही उतन ही रफ्तार से लोग तलाक भी ले रहे हैं। क्या अमीर- क्या गरीब हर कोई थोड़े से विवाद पर भी अदालत पहुंच रहा है। लेकिन पति पत्नी के विवाद में पिसता है एक बच्चा। लाचारी किस हद तक जा सकती है इसे आप इस ताजा मामले से ना केवल समझ पाएंगे बल्कि हो सकता है कि आपका गला भी रूंध जाए। एक NRI पिता जिसकी अपनी पत्नी से तलाक को लेकर विवाद है।
दोनों की एक सात साल की बेटी है जो ऑटिज्म से जूझ रही है। शायद इस मासूम की जिंदगी थोड़ी आसान हो सकती थी अगर माता पिता ये सोच लेते की अलगाव के बाद भी बच्ची की जीवन को और कैसे आसान और खुशनुमा बनाया जाए। लेकिन बच्ची की बदकिस्मती तो देखिए जो मां बाप उसे इस दुनिया में लेकर आए वही ऐसी हालत में भी ऐसे दिन देखने को मजबूर कर रहे हैं। ऐसा हम नहीं वो लोग कह रहे हैं जिन्होनें इस वीडियो को देखा। जिसमें बेरहमी से माता पिता अपनी बच्ची के सामने ही मार पीट करते नजर आए। उसके बाद जो हुआ उसका अंदाजा आप लगा नहीं सकते हैं।
- माता पिता के तलाक में फंसी मासूम
- ऑटिस्टिक बेटी से मिलने के लिए पिता की बेबसी
- कोर्ट के आदेश
ऑटिस्टिक बेटी से मिलने के लिए पिता की बेबसी
एक एनआरआई पिता को पारिवारिक न्यायालय से आदेश मिला था कि वह अपनी ऑटिस्टिक बेटी को दोपहर 2.30 बजे ले जाए और रात 8 बजे उसे आईआईटीएल निंबस – एक्सप्रेस पार्कव्यू, ग्रेटर नोएडा के गेट पर वापस छोड़ दे। आपको बता दें कि यहीं उस बच्ची मां रहती है। दरअसल मंगलवार की शाम को भी पिता अपनी बेटी से मिलने वाला था। इसके लिए वो अपनी बेटी को लेकर घर गया। मिलने का समय था दोपहर 2.30 बजे से रात 8 बजे तक। लेकिन चुकी बच्ची सो रही थी और पिता उसे जगाना नहीं चाहता था इस वजह से वो लेट गया।
लेकिन पिता ने इस बात की जानकारी अपनी पत्नी को व्हाट्सप पर दे दी थी। जिसमें साफ लिखा था कि” बच्ची सो गई और चिंतित पिता ने मां को पहले ही बता दिया कि वह देर से आएगा क्योंकि बच्चा सो रहा है। लेकिन घमंडी पत्नी पुलिस के पास चली गई और पुलिस ने पिता को धमकाया कि वे अपहरण का मामला दर्ज करेंगे। घबराए पिता ने सोते हुए बच्चे को गोद में उठाया और बच्चे को वापस करने के लिए दौड़ पड़े। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो को NCMIndia Council For Men Affairs ने एक्स पर शेयर किया है। आपको बता दें कि अगर किसी पुरुष और महिला के बीच हाथापाई होती है तो हमेशा पुरुष की ही गलती होती है। इस सिद्धांत पर काम करते हुए उन्होंने पिता को गिरफ्तार कर लिया और हमलावर महिला या गार्ड के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
कोर्ट के आदेश
पोस्ट के अनुसार फरवरी 2022 में भी पत्नी और उसके कुछ साथियों ने पिता पर हमला किया और तब भी @noidapolice ने पिता को गिरफ्तार कर लिया और उसे छोड़ने के लिए 5 लाख की मांग की। बाद में दबाव के बाद पुलिस ने मां के खिलाफ एनसीआर दर्ज की लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पासपोर्ट पत्नी ने किया जब्त
पोस्ट में लिखा गया है कि उस समय पिता को पत्नी को कार उपहार में देने का वादा करके एक सप्ताह के लिए बच्चे की कस्टडी दी गई थी। उसने उसका पासपोर्ट जमानत के तौर पर रख लिया था। जब पिता बच्चे को वापस करने गया तो उसने पासपोर्ट लौटाने से इनकार कर दिया और उल्टा उस पर हमला कर दिया।
Monsoon Session: मानसून सत्र में सरकार छह नए विधेयक करेगी पेश, कार्य मंत्रणा समिति का किया गया गठन