India News (इंडिया न्यूज), Kid Dies of Cardiac Arrest : गुजरात के अहमदाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक 8 साल की मासूम बच्ची गार्गी का दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई है। इसका एक विडियो भी सामने आया है। अभी तक उम्रदराज लोगों को दिल का दौरा पड़ने की खबर सामने आ रही थी। लेकिन 8 साल की मासूम बच्ची की मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया है। घटना के समय बच्ची स्कूल में थी, जब अचानक बेचैनी की वजह से वह कुर्सी पर बैठी और फिर बेहोश हो गई। बच्ची को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
यह देख कर टीचर्स ने उसे सीपीआर दिया और फिर अपनी गाड़ी से तुरंत पास के निजी अस्पताल लेकर गए। अस्पताल पहुंचकर बताया गया कि बच्ची को कार्डियेक अरेस्ट हुआ है, जिसके बाद गार्गी को वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
गार्गी ज़ेबर स्कूल फॉर चिल्ड्रन नाम के स्कूल में पढ़ती थी। स्कूल प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि गार्गी तीसरी कक्षा में पढ़ती थी। वह फर्स्ट फ्लोर पर बने अपने क्लास की ओर जा रही थी। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि क्लास में जाने से पहले ही उसे अचानक बेचैनी होने लगी और वह गैलरी में लगी कुर्सी पर बैठ गई। उसके बाद हालात ज्यादा खराब होने के बाद गार्गी अचानक बेहोश हो गई और जमीन पर गिर गई।
बच्ची की हालत को देखते हुए स्कूल स्टाफ ने एंबुलेंस का इंतजार न करते हुए टीचर की गाड़ी से पास के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर्स ने जानकारी दी कि बच्ची को दिल का दौरा पड़ा है. इसके बाद तुरंत इलाज शुरू हुआ और गार्गी को वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन गार्गी की जान नहीं बचाई जा सकी।
बच्ची की मौत का मामला पुलिस के संज्ञान में आया है। सेक्टर-1 के संयुक्त पुलिस आयुक्त नीरज बडगुजर ने पीटीआई को बताया कि इस इन्वेस्टिगेशन जारी है। बच्ची की मौत की सही वजह जानने के लिए उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
Pulses Harmful For Diabetics: शुगर के मरीजों के लिए शरीर में जाते ही पोइज़न का…
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन…
India News (इंडिया न्यूज)Chhattisgarh News: किसानों की मेहनत आखिरकार रंग लाई है। जांजगीर-चांपा जिले में…
India News (इंडिया न्यूज), Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ओपन परीक्षा में एडमिशन दिलाकर…
Global Passport Index: वर्ष 2025 के सूचकांक के अनुसार भारत 85वें स्थान पर है जबकि…
इजरायल की तरफ से जारी किए गए ग्रेटर इजरायल मैप की बात करें तो ग्रेटर…