देश

रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन, स्टीयरिंग कमेटी ने लिया CWC मेंबर्स के लिए चुनाव न करने का फैसला

Congress 85th Plenary Session: छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज शुक्रवार से कांग्रेस का 85वां अधिवेशन शुरू हो चुका है। अधिवेधन में स्टीयरिंग कमेटी की बैठक खत्म हो चुकी है। इस बैठक में पार्टी के 45 से अधिक सदस्य शामिल हुए। करीब 3 घंटे चली इस बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों के लिए कोई भी चुनाव नहीं किया जाएगा। CWC मेम्बर्स की नियुक्ति कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। बैठक में केवल दो नेताओं ने ही CWC के चुनाव होने की बात रखी।

कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में पार्टी को लेकर कई अहम फैसले होने हैं। जिसमें कांग्रेस कार्यसमिति यानी कि CWC के चुनाव और आगामी चुनाव से बड़े फैसलों पर चर्चा की जाएगी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अधिवेशन के दौरान कहा कि स्टीयरिंग कमेटी में खुलकर चुर्चा हुई है। बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने अपनी बात रखी। इस दौरान सर्वसम्मति से स्टीयरिंग कमेटी ने CWC चुनाव को लेकर यह तय किया है कि CWC के सदस्यों को नॉमिनेट करने का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष को ही दिया जाए।

स्टीयरिंग कमेटी की बैठक से अधिवेशन की शुरुआत

बता दें कि कांग्रेस के 85वें अधिवेशन की शुरुआत पार्टी की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक से हुई। इस बैठक में गांधी परिवार से कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ। 25 सालों में आज ऐसा पहली बार हुआ है जब गांधी परिवार का कोई भी सदस्य इस बैठक में मौजूद नहीं रहा। कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान द्वारा ये एक बड़ा संकेत दिया गया है कि संगठन को चलाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पूरी छूट दी गई है।

कल रायपुर पहुंचेंगी प्रियंका गांधी

इस बैठक में कांग्रेस के करीब 50 शीर्ष नेता शामिल रहे। वहीं शभर से पार्टी के 15,000 से ज्यादा प्रतिनिधियों के कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, आज यानी कि 24 फरवरी को सोनिया गांधी और राहुल गांधी रायपुर पहुंचेंगे। वहीं प्रियंका गांधी 25 फरवरी को रायपुर पहुंचेंगी।

85वां अधिवेशन इस लिहाज से है खास- खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्टीयरिंग कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 1885 से लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी के 138 साल के इतिहास में 84 अधिवेशन हो चुके हैं। मगर ये 85वां अधिवेशन इस लिहाज से खास है कि आज से करीब 100 साल पहले साल 1924 में देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था।

खड़गे ने किया महात्मा गांधी का जिक्र

खड़गे ने कहा, “यह महाधिवेशन मेरे गृह राज्य कर्नाटक में बेलगांव में हुआ था। हालांकि गांधीजी एक बार ही कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं। लेकिन उन्होंने छोटी सी अवधि में कांग्रेस को गरीबों, कमजोर तबकों, गांव देहात और नौजवानों से जोड़ कर एक आंदोलन बना दिया था।” उन्होंने कहा, “कांग्रेस के हर महाधिवेशन में कुछ अहम फैसले हुए हैं, जिससे हमारा संगठन आगे बढ़ा। कुछ अधिवेशन मील के पत्थर बने। वहां होने वाले फैसले आज भी इतिहास में याद किए जाते हैं। फैजपुर, बांकीपुर, हरिपुरा से लेकर तमाम जगहें लोगों को केवल इस नाते याद है क्योंकि वहां कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था।”

महाधिवेशन में सामूहिक तौर पर होगा फैसला

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक में कहा, “राहुल जी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा से देश भर में जिस ऊर्जा भरी और महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक मुद्दों पर जिस तरह जागरूकता फैलायी, उस जोश को हमें बनाए रखना है।” उन्होंने कहा, “महाधिवेशन में पहला विषय CWC चुनाव का है। आप सब अपनी बात खुलकर रखिए और सामूहिक तौर पर फैसला लीजिए। आप सबकी जो राय बनेगी, वो मेरी और सबकी राय होगी। हमारा दूसरा विषय है कि 85वें महाधिवेशन का एजेंडा तय करना और तीसरा विषय है कांग्रेस पार्टी के संविधान में संशोधन करना।”

महाधिवेशन में इन विषयों पर होगी चर्चा-

1. राजनैतिक
2. आर्थिक
3. किसान और खेत मजदूर
4. युवाओं का उत्थान
5. सामाजिक न्याय
6. अंतरराष्ट्रीय मुद्दे

Also Read: ‘वह कह रहे मोदी तेरी कब्र खुदेगी, देश कह रहा- मोदी तेरा कमल खिलेगा’, मेघालय में पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला

Akanksha Gupta

Recent Posts

Delhi: दिल्ली के बुराड़ी में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में आग लगने से 5 लोग घायल

India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…

10 minutes ago

किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत,ताश खेलने के दौरान हुआ हादसा

India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…

24 minutes ago

Delhi: होटल रूम का दरवाजा खोलते ही मच गई खलबली, दोस्त ने गुरुग्राम में की आत्महत्या

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…

46 minutes ago

जयपुर अग्निकांड में घायलों की मदद करने वालों की होगी पहचान, CCTV खंगालने के लिए टीम गठित ; जानिए वजह

India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…

60 minutes ago

MP सरकार पर उठाए सवाल, शाजापुर गोलीकांड के पीड़ित परिवार से मिले दिग्विजय सिंह

India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…

1 hour ago