India News(इंडिया न्यूज),Misdeed with constable: बरेली पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं, उसने करीब 12 महिला पुलिस कर्मियों के साथ दुष्कर्म कर उनसे लाखों रुपये ठगे हैं। पुलिस ने महिला पुलिस कांस्टेबल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, आठवीं पास आरोपी अब तक 12 महिला पुलिस कर्मचारियों को अपने जाल में फंसा चुका है।
उसके मोबाइल फोन में वर्दी पहने हुए कई फोटो मिले हैं। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है। हालांकि, मामले में अभी तक सिर्फ एक महिला कांस्टेबल ने शिकायत दर्ज कराई है। बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि पीड़ित महिला कांस्टेबल ने लखीमपुर खीरी के कोतवाली सदर थाना क्षेत्र के मिदनिया गढ़ी निवासी राजन वर्मा के खिलाफ 13 जुलाई को कोतवाली थाने में दुष्कर्म, आपराधिक धमकी, धोखाधड़ी और भारतीय दंड संहिता की दस्तावेजों से छेड़छाड़ समेत अन्य संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी।
वह पुलिसकर्मी के साथ रहता था। भाटी ने बताया कि मंगलवार को कोतवाली पुलिस टीम ने वांछित आरोपी राजन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि वर्मा के अनुसार वह अयोध्या में सुनील गुप्ता नामक कथित पुलिसकर्मी के साथ पुलिस लाइन में रहता था और उसी दौरान उसने पुलिस के तौर-तरीके सीखे। वह ऐसी महिला कांस्टेबलों से दोस्ती करता था जिनके नाम के आगे वर्मा लगा होता था।
भाटी ने बताया कि इसके बाद वर्मा ने उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट के जरिए ऐसी महिला कांस्टेबलों से दोस्ती करनी शुरू कर दी, जिनके नाम के आगे वर्मा लगा हो और जो जाति के आधार पर उस पर भरोसा कर सकती हों। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में उसने बरेली में तैनात एक महिला कांस्टेबल से संपर्क किया और शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
इस बीच वह समय-समय पर अपनी परेशानियां बताकर उक्त पीड़िता से पैसे ऐंठता रहा और बैंक से लोन लेने समेत कई धोखाधड़ी की। भाटी ने बताया कि जब महिला पुलिसकर्मी को उसकी हकीकत पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने 13 जुलाई को कोतवाली थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने वर्मा की तलाश शुरू की और आखिरकार मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
Rahul Gandhi ने वायनाड में कर डाला बड़ा काम, हो रही तारीफें, जानें इस दरियादिली के पीछे की मंशा
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: दिसंबर का महीना कुछ ही दिनों में खत्म…
Sign Of Damaged Liver: लिवर को स्वस्थ और सक्रिय बनाए रखना हमारे समग्र स्वास्थ्य के…
हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों से सबसे ज्यादा झटका कांग्रेस को लगा है। दोनों…
Daan Ke Sahi Niyam: सनातन परंपरा में अन्न दान को अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान दिया गया…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सरायतरीन इलाके में…
Prosperity Mantra: ऐसा माना जाता है कि दिन की शुरुआत जितनी अच्छी होगी, पूरा दिन…