इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के दैनिक मामलों के साथ ही एक्टिव मामलों (active cases) की संख्या में भी सबसे ज्यादा इजाफा सामने आ रहा है। ढाई सप्ताह में करीब 9 गुना वृद्धि हुई है। इसे देखते हुए यह भी सवाल उठने लगे हैं कि क्या एक बार फिर राजधानी में लॉकडाउन लगेगा।

देशभर में कुछ दिन से कोविड-19 (covid-19) के कुल जितने नए केस सामने आ रहे हैं, उनमें से सबसे ज्यादा दिल्ली से रिपोर्ट हो रहे हैं। ऐसे में देश में चौथी लहर की आहट भी है।आज सुबह तक देश में बीते 24 घंटे में 3,377 नए मामले सामने आए और इस दौरान कोरोना 60 मरीजों की मौत हो गई।

नौ दिन से हर रोज हो रही एक मरीज की मौत

देश भर में कल सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में आए कुल 3303 नए कोविड-19 (covid-19)  के मामलों में से दिल्ली में 1,490 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान राजधानी में दो मरीजों की मौत हुई। दिल्ली में 9 दिन से हर रोज कम से कम एक कोरोना मरीज की मौत हो रही है। राजधानी में संक्रमण की दर भी 4.62 फीसदी पर आ गई है। दिल्ली सरकार के कोविड बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

जानिए क्या कहते हैं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

Delhi Health Minister Satyendar Jain

का कहना है कि कोरोना के मामले भले ही बढ़ रहे हैं लेकिन अभी गंभीर स्थिति नहीं है, इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, राहत की बात यह है कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी कम है और इसी के साथ लोगों में गंभी बीमारी नहीं हो रही है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : जानिए आज का Corona Update पिछले 24 घंटे में सामने आए 3,303 नए मामले, 39 लोगों ने गंवाई जान

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube