दिल्ली से बार फिर शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है यहां पर असोला भाटी मे मंदिर में पूजा कर घर लौट रही 30 वर्षीय महिला को गन प्वाइंट पर अगवा कर उसे सुनसान जगह पर ले जाकर गैंगरेप करने मामला सामने आया है। पीड़िता ने दो युवकों पर पिस्तौल के बल पर जबरन अगवा कर के किया गैंगरेप, मारपीट और दो तोला सोने की चेन लूटने का आरोप लगाया है। मैदानगढ़ी थाना पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमें तैयार कर दी हैं, जो दिल्ली और हरियाणा में लगातार छापे मार रही हैं।
गन प्वाइंट पर किया अगवा
पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि वह शाम करीब साढ़े छह बजे मंदिर में पूजा करने गई थी। मंदिर से वापस लौटते समय रास्ते में कार से आए दो लोगों ने गन प्वाइंट पर उसको अगवा कर लिया और फिर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने बताया कि आरोपी उसे दिल्ली-हरियाणा के बॉर्डर के किसी इलाके में ले गए थे। जहां पर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने बताया कि, आरोपित ने रेप का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और बाद में उसके गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए।
पुलिस को सौंपा एक आरोपी का आई कार्ड
घटना के बाद किसी तरह से खुदको संभालकर पीड़िता अपने घर पहुंची और महिला हेल्पलाइन 1091 पर शिकायत कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पीड़िता ने पुलिस को एक आरोपी का आई कार्ड भी सौंपा जिसे वह मौके पर गलती से छोड़ गया था। इस आई कार्ड पर किरनपाल नाम लिखा हुआ है। साथ ही फोटो भी लगी है। आई कार्ड के आधार पर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़े– Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव फिर आए वेंटिलेटर पर, तबियत बिगड़ती आई नजर।