IndiaNews (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh:बिहार में बुधवार (21 अगस्त) को ‘भारत बंद’ का मिलाजुला असर देखने को मिला। हालांकि, राजधानी पटना में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर लाठीचार्ज किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग कर रोका गया। पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया।
इस बीच, भीड़ में एक कांस्टेबल की लाठी का शिकार एसडीएम श्रीकांत खांडेकर भी हो गए। कांस्टेबल को भीड़ में यह नहीं पता था कि एसडीओ श्रीकांत खांडेकर सिविल ड्रेस में हैं और उन्होंने उन्हें प्रदर्शनकारी समझकर डंडे से पीट दिया।
भारत बंद और हिंसक प्रदर्शन के कारण डाकबंगला चौराहे पर दुकानें बंद रहीं। कुछ दुकानें खुली भी थीं तो दुकानदारों ने प्रदर्शन के दौरान अपनी दुकानें बंद कर लीं। हालांकि, पटना के डीएम ने पहले ही निर्देश दे दिया था कि किसी भी तरह की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बल प्रयोग करने, यातायात बाधित करने, सार्वजनिक व्यवस्था और आम जन जीवन को प्रभावित करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Khargone News: किसान की बैलगाड़ी सहित नदी में डूबने से मौत, इससे पहले भी हो चुके कई हादसे
दूसरी ओर, राजधानी पटना के कई स्कूलों ने इस विरोध प्रदर्शन के चलते मंगलवार रात को ही स्कूल बंद करने के निर्देश जारी कर दिए थे। हालांकि, बुधवार को राजधानी पटना के कुछ स्कूल खुले रहे, लेकिन विरोध और भारत बंद को देखते हुए उन्हें काफी पहले ही बंद कर दिया गया।
आपको बता दें कि एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। बिहार के मधुबनी, आरा में ट्रेनें रोकी गईं। कई जिलों में आगजनी भी की गई है। आज बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा भी है। इसे लेकर कई जगहों से ऐसी खबरें आईं कि अभ्यर्थियों को सेंटर तक पहुंचने में परेशानी हुई।
Road Accident: भीषण सड़क हादसा! इटावा-कानपुर नेशनल हाईवे पर गाड़ी और ट्रक के बीच टक्कर
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…