भोपाल में चंडीगढ़ एमएमएस कांड जैसा मामला आया सामने, कपड़े बदलते समय बनाय वीडियो, दे रहे हैं वायरल करने की धमकी

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कांड अभी शांत भी नहीं हुआ उससे पहले एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है। राजधानी भोपाल में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एमएमएस कांड जैसा एक मामला प्रकाश में आया है। आईटीआई कॉलेज की एक छात्रा का 3 पूर्व छात्र अश्लील वीडियो बनाकर छात्रा को ब्लैकमेल कर रहे हैं। इस मामले को लेकर पुलिस भी सक्रिय हो गई है। अशोका गार्डन थाना पुलिस ने छात्रों के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। 2 आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

कपड़े बदलते समय बनाय वीडियो

बता दें कि पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया है कि वह भोपाल के पिपलानी की रहने वाली है। वह आईटीआई गोविंदपुरा से पढ़ाई करती है। 17 सितंबर को कॉलेज में विश्वकर्मा जयंती का कार्यक्रम था। वह कपड़े बदलने के लिए वॉशरूम गई हुई थी। इसी दौरान कॉलेज के एक्स स्टूडेंट्स राहुल यादव, खुशबू ठाकुर और अयान ने उसका वीडियो बना लिया। उसके एक दोस्त ने 20 सितंबर को मुझे इस मामले की जानकारी दी। दोस्त ने बताया कि तीनों ने उसे वीडियो दिखाया है। जिसमें वह कपड़े बदलते दिखाई दे रही है।

वीडियो वायरल करने की दी धमकी

पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया है कि तीनों एक्स स्टूडेंट्स ने उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी। ऐसा नहीं करने के एवज में उससे पैसे की डिमांड की। छात्रा के दोस्त ने वीडियो वायरल करने का मना करते हुए खुशबू ठाकुर को 500 रुपए भी दे दिए। इसके बाद वे तीनों आरोपी और पैसे की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कई तरह की धमकी दी। कहा कि पैसे नहीं दोगी तो वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जाएगा। तुम्हारी काफी बदनामी हो जाएगी। तेरा कैंपस में जाना बंद करवा देंगे। आरोपियों ने कहा तुम्हें बर्बाद कर देंगे। पीड़िता ने बताया कि उन्हें देने के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं। वह काफी डर गई। घर पर भी बताने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी।

तीनों आरोपी हैं आईटीआई से पास आउट

छात्रा ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राहुल यादव, खुशबू और अयान आईटीआई से पास आउट हैं। वे कैंपस के आस-पास हमेशा घूमते रहते हैं। वे यहां पर दबंगई भी दिखाते रहते हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें – देश के कई राज्यों में जारी रहेगी बारिश, अलर्ट के चलते कई जगह स्कूल बंद

Priyanshi Singh

Recent Posts

ठंड में चौकीदारी कर रहे बुजुर्ग की कहानी सुन DSP हुए हैरान, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे देख सभी चौंक गए

India News(इंडिया न्यूज) MP News: जनवरी की सर्द रात ग्वालियर ठंड की चादर ओढ़े हुए…

2 hours ago

सौरभ शर्मा केस में ED की कार्रवाही ने लिया नया मोड़, सामने आई बड़ी सच्चाई

India News(इंडिया न्यूज) Saurabh Sharma Case Update: पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के अनुकंपा नियुक्ति…

3 hours ago

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: भारत में इलेक्ट्रिक और स्मार्ट मोबिलिटी की नई शुरुआत

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दूसरे संस्करण में प्रमुख वाहन निर्माताओं ने भारत मंडपम,…

4 hours ago