India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Open School Exam: स्कूल में चल रही परीक्षा के दौरान बाहर से ताला लगा हुआ था, उड़नदस्ता चेक करने आया, खूब चिल्लाया फिर उन्हें लगा कि शायद वो गलत जगह आ गए हैं, लेकिन एक कर्मचारी दीवार फांदकर अंदर गया और फिर पता चला कि यहां तो मौज-मस्ती चल रही है। गुरुजी बोर्ड पर सवाल लिख रहे हैं और बच्चे बड़े उत्साह से कॉपियां भर रहे हैं। अभी दो दिन पहले ही इस परीक्षा के एक प्रश्नपत्र के दौरान बाड़मेर में छापा मारा गया था, वहां बीस बच्चे नकल करते पकड़े गए थे। अब जो ये मामला सामने आया है वो जोधपुर के पास फलौदी इलाके का है। कई बच्चों पर कार्रवाई हुई है और कई शिक्षकों से भी पूछताछ हो रही है।

BJP Uttar Pradesh: क्या चली जाएगी योगी की कुर्सी, जानें कौन होगा अगला मुख्यमंत्री? यूपी की सियासत में हलचल तेज

क्या है पूरा मामला?

दरअसल यह पूरा मामला फलौदी जिले की देचू तहसील के कोलू राठौड़ गांव के पंजी का बेरा सरकारी स्कूल का है। यहां राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं और वहां सामूहिक नकल हो रही है। यहां शिक्षा विभाग की टीम को सूचना मिली कि स्कूल बंद है और वहां सामूहिक नकल हो रही है। जब टीम वहां पहुंची तो पता चला कि वहां बाहर से ताला लगा हुआ है। इसके बाद टीम का एक सदस्य दीवार फांदकर अंदर गया और नकल कैसे हो रही है, इसका वीडियो बनाया। जहां शिक्षक ब्लैकबोर्ड पर उत्तर लिखवा रहे थे और वहां बैठे डमी छात्र भी उत्तर पुस्तिका भरते हुए वीडियो में रिकॉर्ड हो गए। जब ​​टीम वहां पहुंची तो कुछ डमी छात्र पेपर छोड़कर दीवारें फांदकर भाग गए। बेचारे गुरुजी फंस गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बाद में टीम ने स्कूल के प्रिंसिपल, परीक्षा प्रभारी, उसके भाई, विजिलेंस सुपरवाइजर और कई शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जब टीम ने छापा मारा तो कई महिला शिक्षक बोर्ड के पीछे छिप गईं। इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Budget 2024: आम बजट में किसानों के लिए बड़ा ऐलान, PM किसान योजना राशि के साथ इन घोषणाओं की उम्मीद