India News (इंडिया न्यूज), Deoria Election Duty: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। देवरिया जिले में आज लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण हो रहा है।

बता दें कि मतदान के दौरान चुनाव में ड्यूटी लगाने में बड़ी लापरवाही बरती गई है। चुनाव में ड्यूटी लगाने वाली शिक्षिका की चार महीने पहले ही मौत हो गई थी। यह घटना रामपुर के कुशहरी उच्च प्राथमिक विद्यालय की है। मृतक शिक्षिका की ड्यूटी विभाग के अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव कराने के लिए लगाई थी। वहीं, प्रशिक्षण के दौरान शिक्षिका को मौजूद न देख जिम्मेदारों ने इसे लापरवाही माना और महिला शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।

ड्यूटी पर न होने पर दर्ज हुई एफआईआर

पहले मृतक शिक्षिका की चुनाव ड्यूटी लगाई गई और जब शिक्षिका ही इस दुनिया में नहीं है तो वह ड्यूटी पर कैसे मौजूद रहेगी? रंजना पांडेय नाम की शिक्षिका की चार महीने पहले मौत हो गई थी। जब वह चुनाव ड्यूटी में मौजूद नहीं थी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। मृतक शिक्षिका रंजना के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई। बाद में जब पुलिस जांच के लिए उसके घर पहुंची तो पता चला कि रंजना की मौत चार महीने पहले ही हो चुकी थी। अब ड्यूटी पर तैनात लोगों की लापरवाही सामने आई है। इस लापरवाही से हर कोई हैरान है।

Lok Sabha Elections 2024: मतदान के दौरान पीएम मोदी का वोटर्स को संदेश, एक्स पर लिखी ये बात-Indianews