India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi On Kharge Statement: हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदुओं को एकजुट करने के लिए ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया था। इसके बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा अप्रत्याशित जीत मिली है। जिसके बाद भाजपा इस नारे को हाथोंहाथ ले रही है। झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के कई दिग्गज नेता जिनमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और बाकी सभी बड़े नेता इस नारे का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इस बयान को लेकर विपक्षी पार्टियां भी हमलावर हो गए हैं। उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी तो जबरदस्त टक्कर देती हुई नजर आ रही है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बिना नाम लिए जोरदार हमला बोला। खरगे ने कहा कि कई नेता साधु के वेश में रहते हैं और अब राजनेता बन गए हैं। मुख्यमंत्री भी बन गए हैं। वे ‘गेरुआ’ कपड़े पहनते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं हैं। मैं बीजेपी से कहूंगा कि या तो सफेद कपड़े पहनें। यदि आप संन्यासी हैं और ‘गेरुआ’ कपड़े पहनते हैं तो राजनीति से बाहर हो जाएं। एक तरफ आप ‘गेरुआ’ कपड़े पहनते हैं और दूसरी तरफ आप कहते हैं ‘बटोगे तो कटोगे’। वे लोगों के बीच नफरत फैला रहे हैं और उन्हें बांटने की कोशिश कर रहे हैं।
महिला एशियन हॉकी चैंपियस ट्रॉफी में इंडिया की लगातार दूसरी जीत, दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराया
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच तीखा शब्द युद्ध शुरू हो गया है। सोमवार को खरगे ने महाराष्ट्र की चुनावी रैलियों मे योगी के भाषणों पर कटाक्ष करते हुए उसे आतंकी जैसी भाषा करार दिया था, तो मंगलवार को अचलपुर की चुनावी रैली से योगी ने भी पलटवार किया है। सीएम योगी ने हैदराबाद के निजाम और रजाकारों के जरिए खरगे पर निशाना साधा और कहा कि वह अपने परिवार के ऊपर हुए अत्याचारों को भी भूल गए हैं। खरगे के बयान का जिक्र करते हुए योगी ने कहा, “पिछले 3 दिन से कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी मुझपर नाराज हैं। मैं कह रहा हूं, खरगे जी एक योगी के लिए देश सबसे पहले है। मेरे नेता मोदी जी के लिए देश पहले है। लेकिन आपके लिए कांग्रेस का तुष्टीकरण सर्वोपरि है।”
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Bhopal: कश्मीर में हो रही बर्फबारी से MP में ठिठुरन…