India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan:राजस्थान के जैसलमेर जिले में बोरवेल की खुदाई के दौरान नदी निकलने के बाद अब जोधपुर में बोरवेल से आग निकलने का वीडियो सामने आया है। चार दिन पहले जैसलमेर के मोहनगढ़ के एक गांव में जब बोरवेल की खुदाई चल रही थी तो 850 फीट खुदाई के बाद तेज धारा के रूप में पानी निकला और नदी का रूप ले लिया। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार लोगों ने इसे सरस्वती नदी से जोड़ा।इसको लेकर चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि जोधपुर में ऐसी घटना देखने को मिली, जहां एक बोरवेल से आग निकल आई। अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील के तालो का बेरा में एक बोरवेल से गैस निकलने से ग्रामीणों में कौतूहल है। यहां गैस की गंध आने पर माचिस जलाई गई और गैस ने हवा में ही आग पकड़ ली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आसपास के लोगों में भी कौतूहल है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। पहले इसे ढक दिया गया था क्योंकि इसका उपयोग नहीं हो रहा था। जब इसे दोबारा उपयोग के लिए खोला गया तो परिवार ने गैस निकलती देखी। ऐसे में जब माचिस जलाई तो आग निकलने लगी। हम इसकी जांच करवा रहे हैं।
दरअसल, अन्नाराम देवड़ा का तालो का बेरा में खेत है। उनके खेत में करीब डेढ़ दशक पुराना बोरवेल है, जो उपयोग न होने के कारण काफी समय से बंद था। अन्नाराम के बेटे महेंद्र ने बताया कि कुछ दिन पहले ही इस बोरवेल को दोबारा उपयोग के लिए खोला गया था। सोमवार को बोरवेल के अंदर पंप उतारने से पहले जब हमने कैमरा लगाकर अंदर की स्थिति देखने की कोशिश की तो तस्वीर देखकर हैरान रह गए। अंदर गैस उबल रही थी।
कैमरा निकाला तो अंदर से गैस की गंध आने लगी। अंदर गैस है या कुछ और, इसकी पुष्टि के लिए माचिस जलाई गई और गैस ने आग पकड़ ली। यह देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। धीरे-धीरे यह खबर पूरे कस्बे में फैलने लगी और ग्रामीण इस नजारे को देखने के लिए जुटने लगे। सभी के लिए यह कौतूहल का विषय बन गया है कि आखिर बोरवेल से कौन सी गैस निकल रही है। फिलहाल इसे बंद करवा दिया गया है, ताकि किसी को कोई नुकसान न हो। महेंद्र ने बताया कि सोशल मीडिया पर लोगों तक यह खबर पहुंचने के बाद भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है।
राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र में बोरवेल में हो रही ऐसी घटनाओं के बाद अब सवाल उठने लगे हैं। जैसलमेर में निकल रही नदी को लोग सरस्वती नदी से जोड़ रहे हैं, जबकि जोधपुर में हुई घटना को अभी तक किसी पौराणिक घटना से नहीं जोड़ा गया है।
Taliban और Pakistan में से कौन है ज्यादा ताकतवर, युद्ध में कौन सी सेना किसे कच्चा चबा जाएगी?
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: मकर संक्रांति का पर्व नजदीक है, और आसमान में…
Acidity: आजकल बहुत से लोग गैस और अपच की समस्या से परेशान हैं। इसके लिए…
Seema Haider Seventh Month Pregnant Dance: पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर इन दिनों अपनी…
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan news: राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रेलर…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: डूंगरपुर के सदर थाना क्षेत्र में देवल गामड़ी मोड़ पर…
Blue eyed tribe: नीली आंखों को लेकर लोगों की अलग ही दिलचस्पी होती है।