India News (इंडिया न्यूज), High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। जिसमें एक मुस्लिम महिला वकील ने हिजाब पहनकर कोर्ट में पेश होकर सुर्खियां बटोरीं। इस घटना के दौरान हाईकोर्ट के जज ने महिला वकील से नकाब हटाने को कहा, लेकिन महिला वकील ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई करने से इनकार कर दिया और रिपोर्ट तलब की कि क्या महिला वकील चेहरा ढककर केस की सुनवाई कर सकती हैं। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, यह मामला 27 नवंबर, 2024 का है, जब सैयद अनन कादरी नाम की महिला वकील घरेलू हिंसा के एक मामले में याचिकाकर्ता का प्रतिनिधित्व करने जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट आई थीं। वह वकील की ड्रेस में कोर्ट में थीं, लेकिन उनका चेहरा पूरी तरह हिजाब से ढका हुआ था।
जब जस्टिस राहुल भारती ने उनसे हिजाब हटाने को कहा, तो महिला वकील ने इसे अपना मौलिक अधिकार बताते हुए साफ कहा कि कोर्ट उन्हें चेहरा दिखाने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। जस्टिस राहुल भारती ने महिला वकील के आचरण पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस स्थिति में यह स्पष्ट नहीं हो सकता कि महिला कौन थी और उसकी पहचान क्या थी। इसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई करने से इनकार कर दिया और मामले को स्थगित करते हुए रजिस्ट्रार जनरल से रिपोर्ट मांगी कि क्या बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के नियमों में ऐसा कोई प्रावधान है जो महिला वकील को चेहरा ढककर कोर्ट में पेश होने का अधिकार देता है।
इसके बाद रजिस्ट्रार जनरल ने अपनी रिपोर्ट पेश की है। जिसमें उन्होंने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों का हवाला देते हुए स्पष्ट किया कि इन नियमों में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जिसके तहत महिला वकील को चेहरा ढककर कोर्ट में पेश होने की अनुमति दी गई हो। 13 दिसंबर को जस्टिस मोक्ष खजूरिया काजमी ने इस मामले पर आदेश जारी करते हुए कहा कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों में सिर्फ महिलाओं के लिए यह लिखा है कि वकील की पोशाक क्या होनी चाहिए, लेकिन उनमें यह नहीं लिखा है कि महिला वकील चेहरा ढककर कोर्ट में पेश हो सकती है।
जस्टिस काजमी ने अपने आदेश में यह भी स्पष्ट किया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों के तहत कोई भी वकील निर्धारित पोशाक में ही कोर्ट में पेश हो सकता है। इसका मतलब यह है कि महिला वकील भी एक खास ड्रेस कोड का पालन करके ही कोर्ट में पेश हो सकती हैं और किसी भी हालत में उन्हें अपना चेहरा ढंककर नहीं आना चाहिए। कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर महिला वकील का चेहरा ढका हुआ है तो इससे उनकी पहचान करने में दिक्कत होती है और ऐसी स्थिति में उनकी पहचान नहीं हो पाती।
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव नज़दीक हैं, और भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में मौसम बदलने वाला है। जानकारी के मुताबिक,…
2023-24 की रिपोर्ट में इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए रीजनल पार्टियों ने मिले चंदे का खुलासा…
Mahabharat Story: महाभारत में लीलाधर वंश के श्री कृष्ण के पास सुदर्शन चक्र था। यह…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है।…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ बारिश…