India News (इंडिया न्यूज), Pushpak Express Incident: महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार (22 जनवरी, 2025) की शाम 4.45 बजे बड़ा रेल हादसा हो गया। इसमें 12 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, हादसे की वजह ट्रेन में आग लगने की अफवाह थी। इस एक अफवाह ने कई परिवार ने अपना खो दिया। महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम 4.45 बजे हुए रेल हादसे में 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 40 लोग घायल हैं। इस दर्दनाक हादसे से पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अफरातफरी का माहौल चारों तरफ फैल गया था। हालत ऐसी थी कि शवों की पहचान करना भी मुश्किल था।
अफवाह की वजह से हुआ हादसा
आपको बता दें कि, हादसे की वजह एक अफवाह थी। बताया जा रहा है कि, ट्रेन जब पचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच थी, तभी उसमें आग लगने की अफवाह फैल गई। इस दौरान किसी ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई। आग के डर से घबराए यात्री ट्रेन से कूदने लगे। इसी बीच दूसरी पटरी पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने दी जानकारी
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रारंभिक जानकारी के आधार पर बताया है कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक-बाइंडिंग’ के कारण चिंगारी उठी और कुछ यात्री डर गए। किसी ने चेन खींची और फिर यात्री नीचे कूदने लगे। मध्य रेलवे के भुसावल डिवीजन के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जहां ट्रेन खड़ी थी, वहां एक तीखा मोड़ था। शायद इसी वजह से कूदने वाले यात्रियों को दूसरे ट्रैक पर ट्रेन के आने का एहसास नहीं हुआ।