Breaking News, Mumbai: नवी मुंबई के कूड़ाघर में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया कि नवी मुंबई के तुर्भे डंपिंग यार्ड में भीषण आग लग गई है। ये आग इतनी भयंकर बताई गई है कि दूर से ही ऊंची लपटें और धुएं का गुबार उठता देखा जा सकता है।
इस भयंकर आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की तमाम गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। इस आग को भूझाने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है। फिलहाल अभी आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।