देश

मुस्लिम वेटर ने हिन्दू एस्ट्रोलॉजर को जानबूझकर परोसा नॉन-वेज? वीडियो हुआ वायरल, मचा हड़कंप

India News (इंडिया न्यूज), Non veg served for Hindu family In Meerut: मेरठ के चर्चित रेस्टोरेंट रोमियो लेन में एक हिंदू परिवार के सात अजीबो गरीब घटना घट गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक परिवार ने आरोप लगाया है कि उन्होंने रोमियो लेन के इस रेस्टोरेंट में शाकाहारी खाना ऑर्डर किया था, लेकिन मुस्लिम वेटर ने उन्हें मांसाहारी खाना परोसा। उन्होंने इस आरोप के साथ एक वीडियो बनाया, जो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 6 दिसंबर का बताया जा रहा है। गंगानगर थाना क्षेत्र के गंगाधाम निवासी ज्योतिषी विभोर इंदु सूद अपने परिवार के साथ रोमियो लेन में खाना खाने गए थे. विभोर और उनके परिवार ने शाकाहारी व्यंजन ऑर्डर किए थे, लेकिन उन्हें ऑर्डर में चिकन परोसा गया. विभोर के परिवार ने आरोप लगाया कि मुस्लिम वेटर सुल्तान ने जानबूझकर उन्हें मांसाहारी खाना परोसा।

परोस दिया मांसाहारी खाना

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मास्टर शेफ का नाम जैदी है और वह भी मुस्लिम है. विभोर इंदु सूद और उनके परिवार ने इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की. हालांकि इस मामले में सूद ने कहा कि उन्हें नॉनवेज परोसा गया था, लेकिन उन्होंने इसे चखा ही नहीं। विभोर ने नॉनवेज चखने से पहले ही खाने पर आपत्ति जताई थी। ज्योतिषी विभोर ने कहा कि उन्होंने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है, लेकिन अब वह आगे कोई शिकायत नहीं करना चाहते।

संभल जामा मस्जिद विवाद सुलझाने वाले की बिगड़ी तबीयत, एडवोकेट कमिश्नर ने कर डाली ये मांग, तिलमिला उठे मुस्लिम पक्ष

‘धर्म और जाति देखकर नहीं दी गई नौकरी’

दूसरी ओर, रोमियो लेन फ्रेंचाइजी के मालिक सनी अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने जाति या धर्म देखकर किसी को नौकरी नहीं दी है, उन्होंने योग्यता के अनुसार नौकरी दी है और गलती से ऑर्डर दूसरी टेबल पर सर्व हो गया था। ऑर्डर देने से पहले वेटर ने ग्राहक से ऑर्डर कन्फर्म किया था। ग्राहक के मना करने पर ऑर्डर नहीं दिया गया, लेकिन उन्होंने इसका विरोध भी किया था। सनी अग्रवाल ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस मामले में कोई साजिश है। उनका कहना है कि हमें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

सीरिया गृहयुद्ध में अमेरिका ने कर दिया बड़ा खेला, तख्ता पलटने वाले आतंकवादी संगठन को दी क्लीन चिट!

पुलिस मामले की जांच कर रही है

मामला सामने आते ही हिंदू नेता भी रोमियो लेन रेस्टोरेंट पहुंच गए। उन्होंने हिंदुओं से अपील की कि जब भी वे किसी रेस्टोरेंट या होटल में आएं तो वहां के रसोइयों के बारे में जरूर पूछें। उन्होंने कहा कि वेज और नॉनवेज के लिए अलग-अलग रसोई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर शिकायतकर्ता ने शिकायत वापस ले ली है तो इसका कारण पता करके शिकायतकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए। वहीं, पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Deepak

दीपक पिछले 2.7 सालों से प्रोफेशनल कंटेन्ट राइटर के तौर पर कार्य कर रहे हैं। इनके लिखे स्क्रिप्ट और एंकर किए हुए वीडियो लाखों लोगों तक पहुंचे हैं। दीपक ने धर्म, राजनीति, मनोरंजन और खेल जैसे विषयों पर समृद्ध लेखन किया है। ये हिंदी साहित्य में मास्टर कर चुके हैं जिसकी वजह से इनकी साहित्य में गहरी रुचि और खुद भी एक कवि के तौर पर प्रतिष्ठित हैं।

Recent Posts

योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिये गंभीरता से प्रयास करें अधिकारी, किशोरी लाल ने कहा- धन की कमी ….

India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने ग्राम पंचायत धानग़ और…

8 minutes ago

Rajasthan News: BJP MLA गोपाल शर्मा के समर्थकों ने सरेआम की गुंडई, घर में घुसकर महिलाओं के साथ किया…

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र से…

9 minutes ago

PM Modi ने ट्रंप के साथ ये क्या कर दिया? पता चल गई जिगरी दोस्त की नाराजगी की वजह, जानें शपथ ग्रहण पर क्यों नहीं बुलाया

भारत ने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि अमेरिका के साथ उसके संबंध किसी एक…

11 minutes ago

CG में लागू हुआ अनोखा नियम, बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर No Entry

India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: सड़क हादसों को कम करने के लिए पुलिस ने…

11 minutes ago