India News (इंडिया न्यूज), Mohali Building Collapse: पंजाब के मोहाली में तीन मंजिला इमारत ढह गई। इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर जिम था। मलबे में चार लोग दबे हैं। बचाव अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि, पास की इमारत में काम चल रहा था, जिसमें खुदाई की जा रही थी। इसी वजह से इमारत ढह गई। बताया जा रहा है कि मोहाली के सोहना इलाके में बहुमंजिला इमारत ढह गई है। शुरुआत में यह पता नहीं चल पाया था कि इसके अंदर कितने लोग दबे हैं, लेकिन प्रशासन ने आशंका जताई थी कि इसके अंदर लोग दबे हो सकते हैं। दुर्घटनास्थल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें मौके पर जेसीबी मशीनें नजर आ रही हैं और मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। आसपास काफी भीड़ जमा हो गई है।
मोहाली के एसएसपी ने कही ये बात
मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ”इमारत गिरने की खबर मिली है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि कितने लोग दबे हैं। क्योंकि ऑपरेशन लगातार चल रहा है। एनडीआरएफ की टीम, जेसीबी मशीन और हमारी टीम लगी हुई है। जनता भी सहयोग कर रही है। अगर कोई अंदर फंसा है तो उसे निकाल लिया जाएगा। जल्द ही सब साफ हो जाएगा। इमारत गिरने की तकनीकी वजह बाद में पता चलेगी।”
सोहना गांव के पूर्व सरपंच ने कही ये बात
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इमारत उस समय गिरी जब पास में ही बेसमेंट की खुदाई की जा रही थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सोहना गांव के पूर्व सरपंच परविंद सिंह सोहना ने बताया कि उन्हें पता चला है कि जिम को नुकसान पहुंचा है और घटना के वक्त कुछ युवक जिम में थे। पूर्व सरपंच ने आगे कहा, ”अभी तक हमें नहीं पता कि क्या हुआ है। हम पता लगा रहे हैं कि कोई फंसा है या नहीं और प्रशासन से राहत कार्य में तेजी लाने की अपील कर रहे हैं।”