India News (इंडिया न्यूज),Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है। कुलगाम के मुदर्गाम इलाके में चल रही मुठभेड़ में वह पहले घायल हो गया था, जिसके बाद उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इलाके में अभी भी ऑपरेशन जारी है। इलाके में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की खबर है।
भारतीय सेना के जवान लगातार आतंकियों की तलाश कर रहे हैं। इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है। खुफिया इनपुट के आधार पर सेना और पुलिस ने ऑपरेशन शुरू किया। जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बिल्कुल भी बाज नहीं आ रहे हैं। भारतीय सेना लगातार ऑपरेशन चला रही है। पिछले कुछ दिनों में भारतीय जवानों ने कई ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
मुठभेड़ में कई आतंकी और आतंकी मारे गए हैं। जम्मू-कश्मीर पिछले कई दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है। केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद को खत्म करने के लिए लगातार कई ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। पिछले महीने भी कई ऑपरेशन चलाए गए थे। करीब 10 दिन पहले सुरक्षाबलों ने डोडा में 3 आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तानी नागरिक थे। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
मारे गए आतंकियों के पास से 2 एम4 और एक एके 47 राइफल बरामद की गई है। 11 जून को आतंकियों ने डोडा के चत्तरगल्ला में पुलिस चौकी पर हमला किया था, जिसमें 6 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। इससे पहले सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा में एक आतंकी को मार गिराया था।