India News (इंडिया न्यूज), 10 People Died In Maharashtra Accident : महाराष्ट्र के भंडारा से गोंदिया जा रही एक बस के आज नियंत्रण खोकर पलट जाने से दस लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। दुर्घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में वाहन के चारों ओर भारी भीड़ दिखाई दे रही है, तथा घायलों की सहायता के लिए पुलिस वैन, एम्बुलेंस और क्रेन तैनात हैं। यह घटना गोंदिया जिले के गोंदिया-अर्जुनी मार्ग पर बिंद्रावण टोला गांव में हुई। बस नागपुर से गोंदिया जा रही थी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पुलिस ने बताया कि राज्य परिवहन की एक बस गोंदिया जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस भंडारा डिपो से गोंदिया जा रही थी, तभी गोंदिया-अर्जुनी मार्ग पर बिंद्रावण टोला गांव के पास चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क के किनारे पलट गई।
कौन हैं CM Yogi के वो 3 ‘सिंघम’ जो पालात से निकाल जाएंगे ‘संभल का शैतान’? जानें काम की पूरी प्रॉसेस
जिसकी वजह से बस में बैठे आठ लोगों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए।” घायलों को गोंदिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने परिवहन प्रशासन को पीड़ितों को तत्काल 10 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है।
एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर फडणवीस ने पोस्ट किया, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि गोंदिया जिले में सड़क अर्जुन के पास शिवशाही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें कुछ यात्रियों की मौत हो गई। मैं मृतकों के प्रति अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम उनके परिवारों के दुख को साझा करते हैं।” फडणवीस ने एक्स पर लिखा, “इस घटना में घायल हुए लोगों को यदि आवश्यक हो तो तुरंत एक निजी अस्पताल में इलाज मिल सकता है।
उन्होंने ने आगे कहा कि गोंदिया के कलेक्टर को भी कहा है कि यदि आवश्यक हो तो उन्हें नागपुर स्थानांतरित करने की व्यवस्था करें। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत प्रयासों का समन्वय कर रहे हैं। मैं इस घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।”
India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली की सीएम आतिशी ने दावा करते हुए कहा…
Nimisha Priya Case Latest Updates: यमन दूतावास ने सोमवार को उन खबरों का खंडन किया,…
Viral Video: एक दूल्हा-दुल्हन ने अपनी सुहागरात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और…
Shivaji Tiger Claw: क्या है उस बाघ नख में वो खासियत जिससे शिवाजी महाराज ने…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal: पैरोल पर जेल से बाहर आए कैदी की तरफ से अपनी…