India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: महाराष्ट्र के रत्नागिरी के राजापुर में बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग पेड़ के तने से मस्जिद का गेट धकेलने की कोशिश करते नजर आए। घटना के बाद पुलिस ने नारेबाजी और अवैध रूप से एकत्र होने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। घटना को कोंकण क्षेत्र में होली के दौरान आयोजित होने वाले सालाना शिमगा जुलूस का हिस्सा बताया जा रहा है। राजापुर पुलिस के मुताबिक, हर साल जुलूस राजापुर गांव से शुरू होकर दो किलोमीटर दूर धोपेश्वर मंदिर तक जाता है। जुलूस में लकड़ी का एक लंबा तना होता है, जिसे मदाची मिरवणूक कहते हैं।

क्या है पूरा मामला?

जुलूस जवाहर चौक स्थित मस्जिद से होकर गुजरता है। बताया जाता है कि, परंपरागत रूप से मस्जिद की सीढ़ियों पर तना रखा जाता है, लेकिन इस साल कुछ लोगों ने मस्जिद का गेट धकेलने की कोशिश की। घटना के बाद नारेबाजी हुई, हालांकि स्थानीय पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। कुडाल विधायक और शिवसेना नेता नीलेश राणे ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि इस साल मस्जिद का गेट बंद था, जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई। उन्होंने कहा कि मीडिया और कुछ राजनेता स्थिति को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं, जबकि रत्नागिरी में स्थिति शांतिपूर्ण है।

अगर पैसे UP-बिहार से चाहिए तो हिंदी का विरोध क्यों? स्टालिन को पवन कल्याण ने ऐसा सुनाया, कानों में वर्षों तक गूंजेगी आवाज

ओवैसी ने क्या कहा?

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया। उन्होंने कहा, “यह शर्मनाक है कि पुलिस की मौजूदगी में मस्जिद पर हमला किया गया।” वहीं, वकील ओवैस पेहकर ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर घटना की निंदा की और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने इस घटना को हिंदू-मुस्लिम एकता पर आघात बताया है। राजापुर पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 135 के तहत अवैध रूप से एकत्रित होने के आरोप में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दावा किया है कि झूठी अफवाह फैलाने वाले वीडियो को हटा दिया गया है। फिलहाल रत्नागिरी में स्थिति शांतिपूर्ण है और कानून व्यवस्था में कोई व्यवधान नहीं हुआ है।

Viral Video: रेलवे स्टेशन पर युवती Video बनाने के लिए कर रही थी ऐसा काम…अंकल ने उतरा Reel का भूत