India News(इंडिया न्यूज),Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी के लिए ये साल बेहद दुखद रहा। जहां उनके बड़े-बड़े नेता को जेल की हवा खानी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर अब जेल जाने का खतरा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ऊपर मंडरा रहा है। जिसको लेकर पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है। जिसके बारे में जानकारी देते हुए शहर के संयोजक गोपाल राय ने गुरुवार को कहा कि, अगर अरविंद केजरीवाल को “भाजपा की साजिश” के तहत गिरफ्तार किया जाता है, तो उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए या नहीं, इस पर लोगों की प्रतिक्रिया लेने के लिए आप 1 से 20 दिसंबर तक हस्ताक्षर अभियान चलाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राय ने भाजपा पर आरोप लगाया कि,स भाजपा ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने की उम्मीद से केजरीवाल को “फर्जी” शराब घोटाला मामले के तहत गिरफ्तार करने की साजिश रची है।
इसके साथ ही उन्होने कहा कि, शुक्रवार से ‘मैं भी केजरीवाल’ अभियान के तहत, AAP स्वयंसेवक शहर भर के सभी 2,600 मतदान केंद्रों पर लोगों के हस्ताक्षर लेने के लिए पर्चे ले जाएंगे, जिसमें उनकी राय पूछी जाएगी कि क्या केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में पद छोड़ना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा, गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके साथ ही राय ने आगे कहा कि, केजरीवाल ने आप विधायकों और पार्षदों से मुलाकात कर इस मुद्दे पर उनकी राय मांगी थी और इस बात पर आम सहमति थी कि उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए और जेल से सरकार चलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आप शहर के हर वार्ड में ‘जनसंवाद’ आयोजित करेगी, जिसमें लोगों से कथित शराब घोटाले के साथ-साथ केजरीवाल को गिरफ्तार कराने की भाजपा की साजिश पर चर्चा की जाएगी और उनकी राय ली जाएगी कि क्या उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।
ये भी पढ़े
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…