India News (इंडिया न्यूज), Jammu Kashmir AAP MLA:हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। हरियाणा में भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को जीत नसीब हुई है। जम्मू कश्मीर के नतीजों ने आम आदमी पार्टी के लिए खुशी का संदेश लाई है। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपना खाता खोलने में कामयाब हुई है। आम आदमी पार्टी के 36 वर्षीय उम्मीदवार मेहराज मलिक ने डोडा निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 4,538 से अधिक वोटों के अंतर से हराया। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, 10 साल बाद पहले 2014 में इस सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की थी। वहीं इससे पहले की बात करने तो इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा था। 

कौन है मेहराज मलिक?

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, आम आदमी पार्टी ने जिला विकास परिषद (डीडीसी) के सदस्य मेहराज मलिक को डोडा सीट से टिकट दिया था। इस चुनाव में उन्हें 23,228 वोट मिले हैं, तो वहीं उनके निकटतम प्रत्याशी भाजपा के गजय सिंह राणा को सिर्फ 18,690 वोट मिले हैं। इन दोनों के अलावा इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मंत्री खालिद नजीब सुहरवर्दी और डीपीएपी नेता अब्दुल मजीद वानी को क्रमश: 13,334 और 10,027 वोट मिले हैं। कांग्रेस उम्मीदवार शेख रियाज अहमद 4,170 वोट पाकर पांचवें स्थान पर रहे हैं। 

Haryana Result: राजस्थान की IAS के पति को हरियाणा में मिली करारी शिकस्त, बीजेपी का टिकट भी …’

 

लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं मलिक

मेहराज मलिक ने इस साल की शुरुआत में उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें इस चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके बाद जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 90 विधानसभा क्षेत्रों में से सिर्फ सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतरे थे। दिल्ली और पंजाब में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को पिछले साल सितंबर में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया था। गुजरात और गोवा में भी इसके विधायक हैं। अब जम्मू में भी पार्टी का एक विधायक बन गया है। 

कांग्रेस छोड़िए, हरियाणा में BJP की जीत से इस शख्स को लगा सबसे बड़ा झटका, आंखें फाड़ कर बोला ‘कहां से आ रही हैं सीटें’?

मेहराज मलिक ने अपने शपथ पत्र में 29 हजार रुपये की संपत्ति और 2 लाख रुपये की देनदारी घोषित की है। अगर हम इसके एजुकेशन की बात करें तो मलिक पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके हैं।

चुनावी माहौल के बीच बंगाल में मचा घमासान, 50 डॉक्टरों ने किया ऐसा काम, फटी रह जाएगी Mamata Banerjee की आंखें