Categories: देश

एक मौका दो हरियाणा में स्कूलों की बदल दूंगा काया : अरविंद केजरीवाल

इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र:

रविवार का दिन हरियाणा की राजनीति के लिए रैलियों का दिन रहा जहां एक और हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस की रैलियों का आयोजन किया गया, तो वही कुरुक्षेत्र की धरती पर आम आदमी पार्टी ने अब बदलेगा हरियाणा के तहत विशाल रैली का आयोजन किया। इस रैली में मुख्यातिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शिरकत की। उनके साथ लोकसभा सांसद तथा आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेश प्रभारी सुशील गुप्ता, अशोक तंवर आदि मौजूद रहे।

आम आदमी पार्टी की रैली में प्रदेश भर के लगभग 15 हजार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय नेताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम सुबह लगभग 11:00 बजे शुरू हुआ। लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के देरी से पहुंचने के कारण कार्यक्रम लगभग 2:30 बजे तक चलता रहा।

जाम की बनी रही स्तिथि

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कुरुक्षेत्र की सड़कों पर लंबी-लंबी वाहनों की कतारें लगी रही और लगभग जाम की स्थिति काफी समय तक बनी रही। कार्यक्रम में पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाषण में कहा कि उन्हें जब लोग हरियाणा का लाल कहते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है और उन्होंने मजाक के लहजे में बोलते हुए कहा कि मैं हरियाणा का छोरा हूं। यह कहते हुए मुझे खुशी होती है।

अरविंद केजरीवाल ने मंच पर हाथ जोड़कर खड़े होकर कहा कि मैं आप सभी उपस्थित लोगों का दिल की गहराइयों से स्वागत तथा धन्यवाद करता हूं कि आप इतनी गर्मी में भी कई घंटे तक बैठे रहे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने हरियाणा की धरती पर जन्म लिया है जिसका वह कभी कर्ज नहीं चुका सकेंगे। शनिवार देर शाम को आए थे तूफान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह तूफान दिल्ली और पंजाब से आया है और अब इसके बाद हरियाणा में एक बड़ा तूफान परिवर्तन का आएगा।

किसानों का किया धन्यवाद

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने किसानों का धन्यवाद किया। 1 साल तक आंदोलन की लड़ाई लड़ी और भाजपा के घमंड को तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में भी अब स्कूलों तथा अस्पतालों का सुधार किया जाएगा और शिक्षा के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2 साल पहले अमेरिका के राष्ट्रपति यहां आए थे और उनकी पत्नी भी उनके साथ आई थी। इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान कहा कि उन्होंने दिल्ली के स्कूलों के बारे में बहुत सुना है। इसलिए वह स्कूल देखना चाहते हैं लेकिन नरेंद्र मोदी ने उन्हें मना किया बावजूद इसके वह दिल्ली के स्कूलों को देखने के लिए पहुंचे।

हरियाणा में खट्टर सरकार के स्कूलों को कौन देखने आएगा

प्रदेश की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब हरियाणा में खट्टर सरकार के स्कूलों को कौन देखने आएगा उनके तो देश के लोग भी स्कूल को देखना नहीं चाहते। उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग दंगे का भारत चाहते हैं या विकास का भारत चाहते हैं या आपको खुद निर्णय करना होगा उन्होंने कहा कि वो दिल्ली में उन्होंने लगभग 12 लाख युवाओं को नौकरी दी है और आगे वह लगभग 20 लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने भाजपा को ललकार ते हुए कहा कि भाजपा की सरकार सभी युवाओं को नौकरी नहीं दे सकती बल्कि उन्हें गुंडा बनाना सिखा देंगे। अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार को पेपर लीक मामले पर भी देते हुए कहा कि इनकी सरकार के टाइम में ना जाने कितनी बार पेपर लीक हुए हैं।

आर्मी में खाली पड़े पद को भरे सरकार

अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि आर्मी में लगभग एक लाख पद खाली पड़े हुए हैं उन्हें तुरंत भरने का काम करें जो कि पिछले काफी लंबे समय से भर्ती नहीं हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर चिट्ठी लिखने की भी बात कही।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लाखों रुपए का इलाज लोगों का मुफ्त किया जा रहा है दिल्ली में 24 घंटे बिजली है और फ्री भी है उन्होंने लोगों को कहा कि यदि आप हरियाणा में भी 24 घंटे बिजली चाहते हैं और फ्री चाहते हैं तो वह आम आदमी पार्टी का समर्थन करें उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खट्टर तो 24 घंटे बिजली भी नहीं दे सकते। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली तथा पंजाब के मामले पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने अपने दोनों सरकारों में भ्रष्ट मंत्रियों को भी नहीं बख्शा है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने काफी हद तक दिल्ली में रिश्वतखोरी खत्म कर दी है और अब पंजाब के बाद हरियाणा में भी रिश्वतखोरी बंद करेंगे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी का साथ दो और इनका सूपड़ा साफ कर दो और इसके बाद 2024 में आम आदमी पार्टी का साथ दो और हरियाणा में सरकार बनाने में आम आदमी पार्टी का साथ दो।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : सितम्बर से हर महीने चलेंगी 4 वन्दे भारत ट्रैन : अश्विनी वैष्णव

Connect With Us : Twitter Facebook

India News Desk

Recent Posts

महाकुम्भ में शख्स ने ‘शेख’ का धरा नकली भेष, लोगों ने पकड़कर रील बनाने का भूत उतार दिया

India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के वीडियो आए दिन…

24 minutes ago

इंदौर में ‘भोपाल गैस कांड’ होते-होते बचा, अमोनिया से भरे टैंकर को वाहन ने मारी टक्कर, ड्राइवर फरार

 India News (इंडिया न्यूज),Indore News: MP के  इंदौर  तेजाजी नगर बायपास पर रविवार शाम को लिक्विड…

36 minutes ago

‘RJD में एक जगह नतमस्तक होने…’, JDU का पशुपति पारस पर बड़ा तंज, लालू पर भी साधा निशाना

India News(इंडिया न्यूज)Neeraj Kumar Targeted Pashupati Paras: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़…

60 minutes ago

190 की चाय, 499 का पोहा, कुछ साल पहले 100 रुपए में मिलता था भरपेट भोजन, ग्राहक बोले सोना चांदी मिलाया क्या

India News (इंडिया न्यूज),Indore News : इंदौर के देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यदि…

1 hour ago

अमेरिका में Donald Trump को कौन दिलाएगा व्हाइट हॉउस में एंट्री? जानिए शपथग्रहण का पूरा विधि-विधान

Who Will Conduct Dwearing-in Donald Trump: ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह जल्द शुरू होने वाला…

1 hour ago