India News(इंडिया न्यूज),Assembly Election Result: आज चार राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। जहां आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन चौकाने वाला है। जिसको लेकर सियासत में जबरदस्त गर्माहट है। क्योंकि जाहिर सी बात है कि इस चुनाव का सिधा संबंध अगले साल लोकसभा से है। जानकारी के लिए बता दें कि, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में मतगणना जारी है। एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जहां बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया, तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस पहली बार सरकार बनाती दिख रही है। लेकिन दिल्ली-पंजाब की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी का इन राज्यों में अभी तक चुनावी प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। बता दें कि, एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने पूरे दमखम से चुनाव लड़ा था। लेकिन जनता के मन में जगह बनाने में पिछे रह गए।
जानकारी के लिए बता दें कि, इन राज्यों में सीएम अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान सहीत आम के सभी दिग्गज नेताओं ने कई रैलियां और रोड शो किए। लेकिन हालांकि, चुनाव नतीजों में पार्टी कोई खास छाप छोड़ने में सफल होती नहीं दिख रही है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, तीनों राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में AAP का जनाधार बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी के तहत मध्य प्रदेश में आप ने 70 से ज्यादा सीटों पर, राजस्थान में 88 और छत्तीसगढ़ में 57 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।
जानकारी के लिए बता दें कि, AAP ने एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 200 से ज्यादा उम्मीदवार उतारे थे। लेकिन एक भी सीट पर जीत नहीं मिली। यहां तक कि ज्यादातर सीटों पर आप उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. यहां तक कि सिंगरौली की मेयर और आप उम्मीदवार रानी अग्रवाल भी चुनाव हारती दिख रही हैं। इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे की भी जमानत जब्त होती दिख रही है।
इसके साथ ही बता दें कि, आम आदमी पार्टी ने तेलंगाना में प्रत्याशी नहीं उतारे थे। चुनाव आयोग के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को छत्तीसगढ़ में 0.97% वोट मिलता दिख रहा है। जबकि मध्यप्रदेश में 0.42% और राजस्थान में 0.37% वोट मिल रहा है।
ये भी पढ़े
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…