Sanjay Singh On PM Modi: देश में केंद्रीय जांच एजेंसियों का शिकंजा पिछले कुछ दिनों से विपक्षी नेताओं पर लगातार कस रहा है। जिसके चलते विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार को घेर रहा है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। जिसे लेकर आम आदमी पार्टी लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रही है। इसी बीच आज, शनिवार, 11 मार्च को AAP नेता संजय सिंह ने कहा है कि विपक्ष को मार दिया जाए, तो मोदी चैन से रह पाएंगे।
संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, “वैसे मेरा एक सुझाव था। अगर विपक्ष के सारे नेताओं का एनकाउंटर करवा दिया जाए तो कम से कम पीएम मोदी सुकून से 8 घंटे सो पाएंगे। न विपक्ष रहेगा न लोकतंत्र। बचेगी तो सिर्फ तानाशाही।” दरअसल, दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में CBI ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद इसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) जांच कर रही है। सिसोदिया तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद ED ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
वहीं अदालत ने मनीष सिसोदिया को 17 मार्च तक के लिए ED की रिमांड पर भेज दिया है। हाल ही में सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल सहित 9 मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त पत्र लिखा था। चिट्टी में केंद्र द्वारा जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।
वहीं मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, “साहेब, जेल में डालकर मुझे कष्ट पहुंचा सकते हो, लेकिन मेरे हौसले नहीं तोड़ सकते। अंग्रेजों ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को कष्ट दिए थे, मगर उनके हौसले नहीं टूटे।- जेल से मनीष सिसोदिया का संदेश।”
Also Read: 10 साल बाद चीन ने बदला अपना प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति शी जिनपिंग का करीबी पद पर काबिज
India News (इंडिया न्यूज), Kisan Andolan 30 December: संयुक्त किसान मोर्चा ने 30 दिसंबर को…
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में…
India News (इंडिया न्यूज),Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री और देश के प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Robbery: सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के डूबा गांव…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली की एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का…