India News(इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में महज तीन दिन बचे हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने गुजरात में स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल, सुनीता केजरीवाल, भगवंत मान और मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल है।
तीन नाम तय
बता दें कि जारी की गई लिस्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन का भी नाम शामिल है। हालांकि तीनों ही इस वक्त दिल्ली आबकारी घोटाले मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का भी नाम है।
PM Modi in Bengal: टीएमसी ने रामनवमी समारोह को रोकने की साजिश की, पीएम मोदी का ममता बनर्जी पर हमला
दो सीटों पर लड़ेगी चुनाव
बता दें कि आम आदमी पार्टी गुजरात की 26 सीटों में से दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बाकी 24 सीटों पर इंडिया गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस लड़ेगी। आप जिन दो सीटों पर लड़ रही है उनमें भरूच और भावनगर सीट शामिल है। लिस्ट जारी करने के बाद अब इस बात की चर्चा है कि अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार कैसे करेंगे।